Wysolone Tablet: जब कभी आप एलर्जी, अस्थमा या किसी प्रकार के स्किन डिजीज का सामना करते हैं, तो Wysolone एक ऐसी खास टैबलेट है, जिसको कई डॉक्टर्स प्रेस्क्राइब करते हैं। उक्त वर्णित बीमारियो का बेहतरीन और कारगर इलाज करने वाली Wysolone एक खास टैबलेट है जिसके सेवन से आप एलर्जी, अस्थमा और स्किन डिजीज से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा, वाइसोलोन कई अन्य बीमारियो में भी काम करती है। अन्य चिकित्सीय उपयोग के बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। ये एक बेहद खास स्टेरॉयइड और एंटी इंफ्लामेन्ट्री दवाई है जो शरीर में सूजन, रैशेज, एलर्जी आदि के लिए जिम्मेदार केमिकल मैसेंजर और एंजाइम के उत्पादन को रोकता है।
वाइसोलोन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Wysolone Tablet Composition in Hindi

वाइसोलोन एक ऐसी टैबलेट है जो बेहद फायदेमंद है अगर आप एलर्जी से जूझ रहे हैं, या आपकी स्किन किसी रोग से ग्रसित है, तो यह बेहद कारगर है। Wysolone की 5mg टैबलेट में मुख्य इंग्रीडिएंट के तौर पर प्रेडनिसोलोन (5mg) मौजूद होता है। दरअसल प्रेडनिसोलोन कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स के नाम से जाने वाली दवाओं की एक विशेष श्रेणी है, जिसके सेवन से आप अपनी बॉडी में होने वाली कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। दरअसल wysolone टैबलेट में मौजूद प्रेडनिसोलोन एक ऐसा तत्व है जो साइटोप्लाज्म में ग्लूकोकार्टिकोइड रिसेप्टर्स से बंधकर ड्रग-रिसेप्टर कॉम्प्लेक्स का निर्माण करता है।
Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट की रासायनिक संरचना | नेक्सिटो प्लस टैबलेट की रासायनिक संरचना
यह ड्रग-रिसेप्टर कॉम्प्लेक्स न्यूक्लियस में जाकर Glucocorticoid response element से जुड़कर उसे सक्रिय करने का काम करता है। आगे यह एक्टिवेटेड Glucocorticoid response element gene transcription को बदलकर सूजन को कम करने का काम करता है। आसान शब्दो में कहा जाए तो प्रेडनिसोलोन शरीर में विभिन्न प्रकार के केमिकल्स का उत्पादन करता है, जिससे आपके शरीर में होने वाली इन्फ्लेमेशन कम होती है।
वाइसोलोनटैबलेट के उपयोग -Wysolone Tablet uses in Hindi
वाइसोलोन टैबलेट एक खास और कारगर दवा है जो कई प्रकार की समस्याओं का इलाज करती है। अगर आप चाहें तो Wysolone के सेवन से कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक डॉक्टर से कंसल्ट करना होगा। आप इस दवा के सेवन से निम्नलिखित बीमारियो का इलाज कर सकते हैं।
सूजन
ये एक खास टैबलेट है, जो अपने इन्फ्लेमेटरी गुणों के मदद से आपकी बॉडी में हीं वाली कई प्रकार की सूजन को कम करने का काम करती है। सूजन एक ऐसी समस्या है, जिसमे आपकी बॉडी का कोई हिस्सा फूल जाता है, और साथ ही इसमें लगातार दर्द उठता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप Wysolone का सहारा ले सकते हैं।
एलर्जी
आम तौर पर लोगों को कई प्रकार की लाइफस्टाइल इश्यूज के कारण एलर्जी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी किसी प्रकार की एलर्जी की जद में हैं, और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप किसी डॉक्टर से कंसल्ट करते हुए Wysolone की सहायता से आप अपना इलाज कर सकते हैं।
ऑटोइम्यून विकार -Autoimmune Disorder
अगर आपको इम्यूनिटी से रिलेटेड इश्यूज हैं या आप किसी प्रकार के ऑटोइम्यून विकार है, तो आप Wysolone का सेवन अपने डॉक्टर के प्रिस्क्रिब्शन के अनुसार कर सकते हैं।
साँस लेने में तकलीफ
अक्सर कई लोगों को लगातार सांस लेने में दिक्कत होती है और उन्हें ये ब्रिथिंग इश्यू काफी ज्यादा परेशान करते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स उन्हे Wysolone लेने की सलाह देते हैं। अगर आप भी किसी सांस लेने की समस्या से परेशान हैं, तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से इस खास और असरदार दवाई का सेवन कर सकते हैं।
दमा Asthma
दमा यानिकि अस्थमा एक बेहद खतरनाक ब्रिथिंग प्रोब्लम है, अगर आप भी इस से जूझ रहे हैं, तो अब आप टेंशन फ्री हो सकते हैं। डॉक्टर की सलाह पर अगर आप Wysolone का सेवन करते हैं, तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
नेत्र विकार
अगर आपको अपनी आई में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो भी wysolone एक बेहद कारगर दवाई है। ये आपकी समस्या को जड़ से समाप्त करने की ताकत रखता है।
चर्म रोग
लाइफ स्टाइल में किसी भी प्रकार की कमी से अक्सर लोग स्किन डिजीज का सामना करते हैं। दरअसल विशेषज्ञ बताते हैं, कि हाइजीन का ख्याल न रखने से आपको कई प्रकार की स्किन डिजीज की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपनी इस चर्म रोग से ग्रस्त हैं, और इससे मुक्ति चाहते हैं तो Wysolone का सेवन कर आप इसका इलाज कर सकते हैं।
गठिया Arthritis
गठिया यानिकि अर्थराइटिस के इलाज में भी यह एक बेहद कारगर दवा है। डॉक्टर के निर्देशानुसार आप आपकी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
Read more: ओकासेट टैबलेट का उपयोग | नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग
वाइसोलोनटैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Wysolone TabletSide Effects in Hindi

अगर आप wysolone का लापरवाही से सेवन करते हैं तो ये आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकती है। आइए इस विषय में जानते हैं। दरअसल कई बार यह दावा कुछ रिएक्शन करती है जिससे आपको पेप्टिक अलसर, वजन बढ़ने, पेट खराब होने, मस्तिष्क संबंधी विकार, आँखों के रोग, और संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है।
Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
वाइसोलोनटैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें-How to Take Wysolone Tablet in Hindi
वाइसोलोन एक ऐसी दवा है जो सही ढंग से सेवन पर काफी फायदेमंद है, लेकिन कुछ केसेज में यह नुकसानदायक भी हो सकती है। ऐसे में आपको इसका सही ढंग से सेवन करना चाहिए। अगर इस दवा में मौजूद किसी भी इंग्रेडिएंट से पेशेंट को एलर्जी है, तो उसे इसके सेवन से बचना चाहिए। आप Wysolone टैबलेट और इसकी मात्रा अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही करें।
डॉक्टर्स बताते हैं, कि अगर आप सही ढंग से इस दवा का फायदा चाहते हैं तो आपको इस टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगलना होगा। इस टैबलेट को बिना तोड़े और चबाए ही खाना चाहिए। अगर आप इस दवा के कारण होने वाले किसी भी साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं तो आपको इसकी खुराक हमेशा भोजन के साथ ही लेनी चाहिए। इस दवा का सेवन सिर्फ डॉक्टर की बताई मात्र में ही करना चाहिए।
वाइसोलोनटैबलेट की कीमत -Wysolone Tablet Price in Hindi
Wysolone की 15 टैबलेट का एक पत्ता लगभग 17 से 18 रुपए के बीच बाजार में मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होता है।
Read more: मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्शन की कीमत
वाइसोलोन टैबलेट के विकल्प-Wysolone Tablet Substitutes in Hindi
इस दवा के निम्नलिखित सब्स्टीट्यूट बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।
- Predone 10 MG टैबलेट
- Omnacortil 10 MG टैबलेट
- Prednisolone 10 MG टैबलेट
- Nucort 10 MG टैबलेट
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
Wysolone टैबलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Wysolone टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग गाउटी आर्थराइटिस, सोरायसिस, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, रुमेटीइड आर्थराइटिस, अस्थमा, एलर्जी, गठिया आदि के इलाज में किया जाता है।
Wysolone टैबलेट के दुष्प्रभाव क्या हैं?
Wysolone के गलत सेवन से आपको साइड उच्च रक्त ग्लूकोज स्तर, उच्च रक्तचाप, रक्त में कम पोटेशियम स्तर, मूड स्विंग, आदि का सामना करना पड़ सकता है।
क्या Wysolone एक सूजन रोधी दवा है?
जी हां, Wysolone टैबलेट गठिया, गठिया आदि से संबंधित सूजन को दबाता है।
क्या Wysolone एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट है?
हाँ, वाइसोलोन एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट है। यह गठिया सोरायसिस और एलर्जी का इलाज करता है।