जानिए अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट किस लिए इस्तेमाल की जाती है: Allegra 120 MG Tablet Uses
Allegra 120 MG Tablet Uses in Hindi

एलर्जी दूर करने में असरदार है अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट

मौसमी एलर्जी के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में से एक बेहतर विकल्प है अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेटI इस टैबलेट से मौसमी एलर्जी में काफी आराम मिलता हैI आइए जानते हैं डॉक्टर्स कब और कैसे इसे लेने की सलाह देते हैंI

Allegra 120 MG Tablet Uses: बदलते मौसम के कारण अक्सर लोगों में मौसमी एलर्जी जैसे कि आंखों में खुजली, गले में खराश, नाक बहना, छींके आना, शरीर पर लाल चकते होना या खुजली होना आदि की समस्या देखने को मिलते हैंI अगर इनका समय पर उपचार न किया जाए तो यह गंभीर बीमारी का रूप भी ले लेते हैI ऐसे में इन मौसमी एलर्जी के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में से एक बेहतर विकल्प है अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेटI इस टैबलेट से मौसमी एलर्जी में काफी आराम मिलता हैI आइए जानते हैं डॉक्टर्स कब और कैसे इसे लेने की सलाह देते हैंI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट क्या है?

Allegra 120 MG Tablet Uses
Allegra 120 MG Tablet

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट एक एंटी-एलर्जी दवा हैI जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से  एलर्जी के लक्षणों जैसे कि नाक बहना, कंजेशन या भारीपन, छींकने, खुजली, सूजन और आंखों से पानी आने के ईलाज में किया जाता हैI यह खुजली, लालिमा या सूजन के साथ त्वचा की एलर्जी का ईलाज करने में भी काफी मदद करता हैI इसके सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी में तुरंत आराम मिलता हैI अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट का सेवन डॉक्टर्स के बताए अनुसार ही करना चाहिएI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट कैसे काम करती है-How Allegra 120 MG Tablet work

Allegra 120 MG Tablet
Allegra 120 MG Tablet

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट एंटीहिस्टामाइन नामक दवाओं की श्रेणी की एक दवा हैI एंटीहिस्टामाइन शरीर में हिस्टामाइन के प्रभाव को रोक कर एलर्जी के लक्षणों को कम करता हैI हिस्टामाइन हमारे शरीर में एक पदार्थ होता है जो एच 1 हिस्टामाइन संग्राहक को रोक कर एलर्जी के लक्षणों का कारण बनता है, जो सूजन और इससे जुड़े लक्षणों जैसे खुजली, लालिमा, सूजन और जलन पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता हैI अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट से इससे आराम मिलता हैI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- Allegra 120 MG Tablet Uses in Hindi

Read more: जिंकोविट टैबलेट का उपयोग | एसीलॉक 150 एमजी टैबलेट का उपयोग

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट की खुराक और इसका सेवन कैसे करें, इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें, इसके बाद ही इसे खाएंI इस दवा को साबुत निगल कर खाया जाता है, इसे कभी भी चबा कर, कुचल कर  या तोड़ कर नहीं खाया जाता है और ना ही पानी में घोल कर पिया जाता हैI अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए और इसे खाने के बाद ही लेना अच्छा होता हैI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट का उपयोग कब किया जाता है?

Allegra 120 MG Tablet Uses
Allegra 120 MG Tablet Uses

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से एक एंटी एलर्जी की दवा है जो मुख्यत मौसमी एलर्जी और जिन लोगों को लंबे समय से एलर्जी की समस्या होती है उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैI एलर्जी मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करती हैI इसमें नाक, गला और साइनस शामिल होते हैंI इस दवा का इस्तेमाल ये निम्न लक्षण दिखाई देने पर किया जाता है-

  • मौसमी एलर्जी में
  • आंखों से पानी आना
  • छींक आना
  • नाक से पानी आना
  • सर्दी व जुकाम
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  • त्वचा पर खुजली होना

अल्लेग्रा का सेवन कब नहीं करना चाहिए?

When not use Allegra 120 MG Tablet
When not use Allegra 120 MG Tablet
  • अगर आपको दिल से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या है तो खुद से कभी भी इसका सेवन नहीं करना चाहिएI अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही अल्लेग्रा  का इस्तेमाल करेंI
  • गर्भवती महिलाएं अल्लेग्रा 120 एमजी दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लेंI अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक हैI
  • लिवर संबंधित रोगियों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिएI ये दवा लिवर रोगियों के लिए नुकसानदायक हैI
  • अल्लेग्रा 120 एमजी खाने के बाद आपको आराम करना चाहिए, क्योंकि इसे खाने के बाद नींद आती हैI कभी भी इसके सेवन के बाद ड्राइव नहीं करना चाहिए, ऐसा करना खतरनाक होता हैI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट कैसे व कितना खाना चाहिए- Allegra 120 MG Tablet Dosage in Hindi

Read more: हिमालय लिव.52 टैबलेट की खुराक | मेट्रोजिल 400 टैबलेट की खुराक

Allegra With Water
Allegra With Water
  • अल्लेग्रा 120 एमजी की खुराक और लेने का तरीका आमतौर पर व्यक्ति की आयु, चिकित्सा और स्थिति पर निर्भर करती है कि आप किस समस्या से पीड़ित हैंI उसी के आधार पर इसकी खुराक तय की जाती हैI
  • बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन करने से बचेंI लक्षणों में सुधार होने की स्थिति में या बदतर होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक के पास जाएँI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के फायदे- Allegra 120 MG Tablet benefits in Hindi

Read more: जेरोडोल पी टैबलेट के फायदे | हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे

Allegra 120 MG Tablet benefits
Allegra 120 MG Tablet benefits
  • अल्लेग्रा टैबलेट का इस्तेमाल आमतौर पर मौसमी एलर्जी, त्वचा पर खुजली, लाल चकत्ते आदि को रोकने के लिए किया जाता हैI
  • एलर्जिक कांजक्टीवाईटिस आदि के ईलाज के लिए भी अल्लेग्रा इस्तेमाल किया जाता हैI
  • कुछ लोगों को धूल से एलर्जी होती है जिसके कारण उन्हें छींक आने लगती है  और नाक बहने की समस्या हो जाती हैI ऐसे लोगों को अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट लेने से काफी आराम मिलता हैI
  • अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट छींकने, खुजली, आंखों से पानी और नाक बहने जैसे लक्षणों से राहत दिलाता हैI साथ ही त्वचा की एलर्जी, त्वचा में सूजन और खुजली जैसे समस्याओं में आराम पहुंचता हैI यह त्वचा की जलन या एलर्जी के कारण होने वाली लालिमा, दाने, दर्द या खुजली को कम करता हैI अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करेंI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट्स- Allegra 120 MG Tablet side effects in Hindi

Read more: क्रोसिन एडवांस टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट्स | एस्थेलीन 2 MG टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट्स

Allegra side effect
Allegra side effect
  • अल्लेग्रा के सबसे आम साइड इफ़ेक्ट में सिरदर्द और चक्कर आना शामिल हैI इनमें से अधिकांश साइड इफ़ेक्ट अस्थायी होते हैं और आमतौर पर एक दो दिन में  कम हो जाते हैंI
  • अल्लेग्रा  120 एमजी टैबलेट का सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना, डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक को आप भोजन के साथ या उसके बिना भी ले सकते हैI आपको दी जाने वाली खुराक आपकी स्थिति पर निर्भर करती है और आप दवा के प्रति कैसी प्रतिक्रिया करते हैं, उस बात पर निर्भर होता है, इसलिए खुद से खुराक में कोई बदलाव ना करेंI आपको इस दवा को तब तक लेते रहना चाहिए जब तक आपका डॉक्टर सलाह देता हैI अपने डॉक्टर की सलाह के बिना इसे लेना बंद न करेंI
  • हर टैबलेट की तरह ही अल्लेग्रा  120 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे दस्त, उल्टी, खांसी, सिरदर्द, त्वचा का लाल होना, हाथ-पैरों में दर्द, दर्दनाक माहवारी, पलको पर सूजन, चेहरे पर सूजन, जीभ पर सूजन, सांस लेने में परेशानी, निगलने में परेशानी आदिI
  • अल्लेग्रा  120 एमजी टैबलेट से होने वाले सभी साइड इफेक्ट सामान्य होते हैं और कुछ समय में अपने आप से ठीक भी हो जाते हैंI लेकिन अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता हैI अगर आप किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं तो इस टैबलेट के सेवन के पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिएI
  • फलों के जूस जैसे सेब या संतरा के साथ इसका सेवन कभी ना करेंI पानी के साथ ही इसका सेवन करना अच्छा होता हैI
  • डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इसकी खुराक का इस्तेमाल करें, इसमें कोई बदलाव ना करेंI
  • अगर आपको इसके किसी भी सामग्री से एलर्जी या दुष्प्रभाव है तो आप इस दवा का इस्तेमाल ना करेंI इस टैबलेट का इस्तेमाल खाना खाने के बाद किया जा सकता हैI
  • इस टैबलेट का इस्तेमाल रोजाना एक ही समय पर करने की सलाह दी जाती हैI
  • इस दवा को गर्भवती महिलाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट की अन्य दवाओं के साथ

Not eat with other medicines
Not eat with other medicines
  • कुछ खास दवाएं अल्लेग्रा  120 एमजी टैबलेट के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं या अल्लेग्रा  120 एमजी टैबलेट भी इस दवा के साथ में ली गई अन्य दवाओं के एक्शन को प्रभावित कर सकती हैI 
  • किसी भी संभावित इंटरैक्शन से बचने के लिए अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, सप्लीमेंट या हर्बल दवाओं के बारे में जरूर बताएं जो आप अभी ले रहे हैं या बाद में लेने वाले हैंI
  • एसिडिटी की दवा कभी भी इस दवा के साथ न लेंI इस दवा को हमेशा दो घंटे पहले ले लेना चाहिएI 
.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती महिलाएं अल्लेग्रा 120 एमजी का सेवन कर सकती हैं?

गर्भावस्था के दौरान अल्लेग्रा लेना असुरक्षित माना जाता हैI इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करेंI

क्या अल्लेग्रा 120 एमजी लेना सुरक्षित होता है?

हां, अल्लेग्रा 120 एमजी लेना सुरक्षित होता हैI लेकिन इसको लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी होता हैI

अल्लेग्रा गोली किस लिए इस्तेमाल की जाती है?

अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट एक एंटी-एलर्जी दवा है जिसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, कंजेशन या अकड़न, छींकना, खुजली, सूजन और आंखों में पानी आने के ईलाज में किया जाता हैI

क्या अल्लेग्रा को दिन में दो बार लिया जा सकता है?

आपको अल्लेग्रा को आवश्यकता के अनुसार या डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिएI 

अल्लेग्रा का सेवन किस चीज के साथ नहीं करना चाहिए?

अल्लेग्रा  का सेवन कभी भी अंगूर, संतरे या सेब के जूस के साथ नहीं करना चाहिएI ये सेहत के लिए नुकसानदायक होता हैI

क्या अल्लेग्रा टैबलेट की लत लग सकती है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI अल्लेग्रा टैबलेट का अभी तक किसी को भी इसकी लत लगते हुए नहीं देखा गया हैI

अल्लेग्रा टैबलेट का असर कितने देर में शुरू होता है?

अल्लेग्रा टैबलेट मुख्य रूप से 1 से 30 मिनट के बाद अपना प्रभाव दिखाना शुरू करता हैI