पार्टनर के साथ लेना है रोमांटिक बारिश का मजा तो दिल्ली की इन जगहों पर घूमें: Places to Visit in Delhi During Rain
Places to Visit in Delhi During Rain

Places to Visit in Delhi During Rain: दिल्ली में मानसून की शुरुआत होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। झमाझम बारिश के बाद यहां का तापमान गिरकर मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद दिल्ली के प्राकृतिक नजारों की खूबसूरती बढ़कर दोगुनी हो गयी है। ऐसे में आप पार्टनर के साथ दिल्ली की रोमांटिक बारिश का मज़ा लेना चाहते हैं तो यहां की कुछ चुनिंदा जगहों पर घूमना तो बनता है। इन जगहों के आस-पास मौजूद प्राकृतिक नज़ारे बारिश के बाद काफी खूबसूरत और रोमांटिक नजर आते हैं जिस कारण आप यहां अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में-

Also read: दिल्ली-एनसीआर के करीब बनाएं इन 5 हसीन वादियों में घूमने का प्लान, गर्मी से बच जाएंगे प्राण: Vacation Spots Near Delhi NCR

हौज खास

ये जगह सैलानियों के बीच काफी मशहूर है, वजह है यहां की खूबसूरत झील और किला। अपने पार्टनर के साथ खास समय बिताने के लिए इस खास जगह पर जा सकते हैं। बारिश के समय हौज खास किला और झील बेहद खूबसूरत नजर आती है। यहां बहुत सारे कैफ़े और क्लब हैं, जहां अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं और ढेर सारी मौज मस्ती कर सकते हैं। बारिश में हौज खास का किला और झील ही नहीं गार्डन भी सुन्दर लगता है। इस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर बारिश का मज़ा ले सकते हैं।

लोधी गार्डन

Lodhi Garden
Lodhi Garden

हरियाली और प्राकृतिक नज़रों को देखने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ घूमने लोधी गार्डन जा सकते हैं। बारिश में यहां आपको खूबसूरत फूल देखने को मिलेंगे। इस मौसम में इस गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाती है। यहां दो मकबरों के अलावा, बारा गुम्बद (बड़ा गुंबद), तीन गुंबद वाली मस्जिद, शीश गुम्बद, अथपुला, झील, ग्लासहाउस और राष्ट्रीय बोनसाई पार्क भी देख सकते हैं।

चंपा गली

ये जगह अपने स्वादिष्ट फूड कैफे के लिए ही नहीं लोकेशन के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। यहां आकर आप खुद को दिल्ली की एक अलग ही छवि को देखते हैं। यहां की गलियां आपको पेरिस की गलियों की खूबसूरती की झलक दिखाती है। बारिश में यहां की लोकेशन अलग ही नजर आती है। पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने और चाय कॉफी का मजा लेने के लिए ये जगह बेस्ट है।

पुराना किला

Purana Qila
Purana Qila

ये जगह प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है। इस किले के पास मौजूद झील में आप बारिश के दौरान बोटिंग का मजा ले सकते हैं। हरीभरी जगह के बीच मौजूद झील बारिश में काफी खूबसूरत आती है। बारिश के दौरान आप किले में पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को बिता सकते हैं और स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...