Women in rain
5 best places to visit in the rain

Summary:बारिश के मौसम में घूमने जाएँ इन 5 जगहों पर – मिलेगी ताजगी और सुकून

मानसून में ट्रैवलिंग का अनुभव बेहद यादगार होता है। यहाँ की वादियाँ, झरने और हरी-भरी पहाड़ियाँ आपके मन को शांति देंगी।

Places to Visit in the Rain: बारिश का मौसम यानी रोमांस, ताजगी और हरियाली का मौसम। इस मौसम में घूमने का मजा ही कुछ और होता है, क्योंकि इस मौसम में प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में दिखाई देती है और सुहावने मौसम में घूमने में बहुत मजा आता है। इस समय पहाड़ों से निकलने वाले झरने जीवंत हो उठते हैं, झीलों का पानी छलकने लगता है और चारों तरफ हरियाली की चादर दिखाई देने लगती है। अगर आप भी बारिश के मौसम में प्राकृतिक खूबसूरती का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो इन 5 बेहतरीन जगहों पर घूमने जरूर जाएँ।

Munnar, Kerala
Munnar, Kerala

बारिश के मौसम में मुन्‍नार की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यहाँ की हरी-भरी चाय के बगान, बादलों से ढकी पहाड़ियाँ और झरनों का शोर दिल को सुकून देने वाला होता है। साथ ही बारिश के बाद यहाँ की वादियों में चारों तरफ ताजगी और हरियाली छा जाती है। जब आप मुन्नार घूमने के लिए जाएँ तो यहाँ के चाय बागानों की सैर जरूर करें। इसके अलावा अट्टुकल वाटरफॉल और इरविकुलम नेशनल पार्क देखना भी न भूलें।

Mahabaleshwar, Maharashtra
Mahabaleshwar, Maharashtra

बारिश के मौसम में महाबलेश्वर धरती पर स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है। इस मौसम में यहाँ के झरने, वेण्णा लेक और हरी-भरी घाटियाँ और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं। बारिश के मौसम में यहाँ के स्ट्रॉबेरी फार्म और हरी पहाड़ियाँ को देखने में बहुत आनंद आता है। जब आप यहाँ आएं तो स्ट्रॉबेरी फार्म जरूर देखें, साथ ही यहाँ के आर्थर सीट पॉइंट से वादियों का खूबसूरत नजारा का भी लुफ्त जरूर उठाएं।

Udaipur, Rajasthan
Udaipur, Rajasthan

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है। बारिश के मौसम में यह शहर और ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। यहाँ के पिछोला झील और फतेहसागर झील में बारिश की हलकी बूंदों के साथ नाव की सवारी करने में काफी आनंद मिलता है। बारिश के मौसम में यहाँ के महल और किले और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगते हैं।

चेरापूंजी, बारिश के लिए ही प्रसिद्ध है। प्रकृति प्रेमियों के लिए चेरापूंजी किसी जन्नत से कम नहीं है। चेरापूंजी की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों में की जाती है। यहाँ के जीवित रूट ब्रिज, गुफाएँ और झरने बारिश के मौसम में अपने पूरे शबाब पर होते हैं। जब आप यहाँ जाएँ तो नोकलिकाई फॉल्स और डबल डेकर रूट ब्रिज जरूर देखें।

कूर्ग को “भारत का स्कॉटलैंड” भी कहा जाता है। बरसात में कूर्ग और भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती है। बारिश के मौसम में यहाँ की कॉफी बगान, झरने और हरे-भरे पहाड़ों की खूबसूरती मन मोह लेती है। कूर्ग मानसून ट्रेकिंग और एडवेंचर लवर्स के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहाँ आने पर आप एबी फॉल्स जरूर देखें और यहाँ के कॉफी का आनंद जरूर लें।

Women with umbrella
If you go for a walk in the rain, take special care of these things
  • अपने साथ रेनकोट व छाता साथ जरूर रखें।
  • हमेशा घूमने के लिए वॉटरप्रूफ बैग और जूतों का चुनाव करें।
  • घूमने जाने से पहले मौसम की जानकारी चेक कर लें।
  • पहाड़ी और फिसलनदार रास्तों से सावधान रहें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...