Summary:बारिश के मौसम में घूमने जाएँ इन 5 जगहों पर – मिलेगी ताजगी और सुकून
मानसून में ट्रैवलिंग का अनुभव बेहद यादगार होता है। यहाँ की वादियाँ, झरने और हरी-भरी पहाड़ियाँ आपके मन को शांति देंगी।
Places to Visit in the Rain: बारिश का मौसम यानी रोमांस, ताजगी और हरियाली का मौसम। इस मौसम में घूमने का मजा ही कुछ और होता है, क्योंकि इस मौसम में प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में दिखाई देती है और सुहावने मौसम में घूमने में बहुत मजा आता है। इस समय पहाड़ों से निकलने वाले झरने जीवंत हो उठते हैं, झीलों का पानी छलकने लगता है और चारों तरफ हरियाली की चादर दिखाई देने लगती है। अगर आप भी बारिश के मौसम में प्राकृतिक खूबसूरती का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो इन 5 बेहतरीन जगहों पर घूमने जरूर जाएँ।
मुन्नार, केरल

बारिश के मौसम में मुन्नार की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यहाँ की हरी-भरी चाय के बगान, बादलों से ढकी पहाड़ियाँ और झरनों का शोर दिल को सुकून देने वाला होता है। साथ ही बारिश के बाद यहाँ की वादियों में चारों तरफ ताजगी और हरियाली छा जाती है। जब आप मुन्नार घूमने के लिए जाएँ तो यहाँ के चाय बागानों की सैर जरूर करें। इसके अलावा अट्टुकल वाटरफॉल और इरविकुलम नेशनल पार्क देखना भी न भूलें।
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

बारिश के मौसम में महाबलेश्वर धरती पर स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है। इस मौसम में यहाँ के झरने, वेण्णा लेक और हरी-भरी घाटियाँ और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं। बारिश के मौसम में यहाँ के स्ट्रॉबेरी फार्म और हरी पहाड़ियाँ को देखने में बहुत आनंद आता है। जब आप यहाँ आएं तो स्ट्रॉबेरी फार्म जरूर देखें, साथ ही यहाँ के आर्थर सीट पॉइंट से वादियों का खूबसूरत नजारा का भी लुफ्त जरूर उठाएं।
उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है। बारिश के मौसम में यह शहर और ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। यहाँ के पिछोला झील और फतेहसागर झील में बारिश की हलकी बूंदों के साथ नाव की सवारी करने में काफी आनंद मिलता है। बारिश के मौसम में यहाँ के महल और किले और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगते हैं।
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी, बारिश के लिए ही प्रसिद्ध है। प्रकृति प्रेमियों के लिए चेरापूंजी किसी जन्नत से कम नहीं है। चेरापूंजी की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों में की जाती है। यहाँ के जीवित रूट ब्रिज, गुफाएँ और झरने बारिश के मौसम में अपने पूरे शबाब पर होते हैं। जब आप यहाँ जाएँ तो नोकलिकाई फॉल्स और डबल डेकर रूट ब्रिज जरूर देखें।
कूर्ग, कर्नाटक
कूर्ग को “भारत का स्कॉटलैंड” भी कहा जाता है। बरसात में कूर्ग और भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती है। बारिश के मौसम में यहाँ की कॉफी बगान, झरने और हरे-भरे पहाड़ों की खूबसूरती मन मोह लेती है। कूर्ग मानसून ट्रेकिंग और एडवेंचर लवर्स के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहाँ आने पर आप एबी फॉल्स जरूर देखें और यहाँ के कॉफी का आनंद जरूर लें।
बारिश में घूमने जाएँ तो इन बातों का खास ध्यान रखें

- अपने साथ रेनकोट व छाता साथ जरूर रखें।
- हमेशा घूमने के लिए वॉटरप्रूफ बैग और जूतों का चुनाव करें।
- घूमने जाने से पहले मौसम की जानकारी चेक कर लें।
- पहाड़ी और फिसलनदार रास्तों से सावधान रहें।
