Overview:ब्राइडल ग्लो और परफेक्ट लुक पाने के लिए जानें शादी से पहले की ज़रूरी टिप्स
शादी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है और हर लड़की चाहती है कि वो उस दिन सबसे सुंदर दिखे। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी तैयारी समय से शुरू करें। स्किन केयर, हेल्दी डाइट, हेयर केयर और पर्याप्त नींद जैसी आदतें आपके लुक को निखारेंगी।
Skin Care Routine For Bride To Be: सर्दियों का सीज़न शादियों के लिए सबसे पसंदीदा माना जाता है। नवंबर-दिसंबर में मौसम सुहावना तो होता ही है, साथ ही आउटफिट्स और मेकअप भी ज्यादा देर तक टिके रहते हैं। लेकिन शादी के खास दिन पर खूबसूरत और ग्लोइंग दिखने के लिए सिर्फ आउटफिट और मेकअप काफी नहीं है। इसके लिए ज़रूरी है कि आप पहले से तैयारी शुरू करें और अपनी स्किन, बाल और हेल्थ पर ध्यान दें। आइए जानते हैं शादी से पहले की वो अहम बातें, जो आपके ब्राइडल लुक को और निखार देंगी।
स्किन केयर रूटीन बनाएं

शादी से कम से कम 2-3 महीने पहले स्किन केयर रूटीन फॉलो करना शुरू करें। क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ हफ्ते में एक बार फेस मास्क या होममेड पैक ज़रूर लगाएँ।
हेल्दी डाइट पर फोकस करें
सुंदर त्वचा और चमकते चेहरे के लिए हेल्दी डाइट बहुत ज़रूरी है। ग्रीन वेजिटेबल्स, फ्रूट्स, नट्स और खूब पानी को डेली रूटीन में शामिल करें और जंक फूड से दूरी बनाएं।
रेगुलर एक्सरसाइज करें
वर्कआउट से न सिर्फ बॉडी टोन होती है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन और स्किन हेल्थ भी बेहतर होती है। योगा, मेडिटेशन और हल्की एक्सरसाइज शादी से पहले आपको फिट और एनर्जेटिक रखेंगे।
हेयर केयर पर ध्यान दें
खूबसूरत हेयरस्टाइल के लिए बालों का हेल्दी होना जरूरी है। हफ्ते में दो बार ऑयल मसाज करें, डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें और जरूरत हो तो हेयर स्पा भी कराएं।
स्लीप शेड्यूल ठीक करें
नींद पूरी न होने पर चेहरा डल और थका-थका दिखता है। शादी से पहले रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत ज़रूरी है ताकि चेहरा नेचुरल ग्लो करे।
स्किन ट्रीटमेंट समय पर कराएं
अगर आपको फेशियल, क्लीन-अप, केमिकल पील या कोई और ट्रीटमेंट कराना है तो इसे शादी से कम से कम 3-4 हफ्ते पहले करवा लें, ताकि स्किन पर उसका नेचुरल असर दिख सके।
आउटफिट और ज्वेलरी की ट्रायल लें
शादी से पहले ड्रेस और ज्वेलरी की ट्रायल लेना मत भूलें। इससे शादी वाले दिन कोई गड़बड़ी नहीं होगी और आप ज्यादा आत्मविश्वास के साथ तैयार होंगी।
मेकअप लुक पहले से फाइनल करें
मेकअप आर्टिस्ट से पहले ही ट्रायल लेकर तय कर लें कि आपको कौन-सा लुक अच्छा लगेगा। इससे खास दिन पर कोई एक्सपेरिमेंट नहीं होगा और आप बिल्कुल परफेक्ट दिखेंगी।
