Summary: दुल्हनों के लिए ट्रेंडी हाथफूल डिज़ाइंस: फ्लावर, कुंदन और पर्ल में चुनें अपना परफेक्ट लुक
शादी के दिन हाथफूल जैसे एथनिक ज्वेलरी पीस दुल्हन के लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं। फ्लावर, कुंदन और पर्ल वर्क वाले ट्रेंडी हाथफूल हर ब्राइड को देते हैं यूनिक और मॉडर्न लुक।
Hathphool Designs: हर लड़की के जीवन में शादी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हर दुल्हन चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। दुल्हन की खूबसूरती सिर्फ उसके कपड़ों और मेकअप से ही नहीं, बल्कि उसके ज्वेलरी और एसेसरीज़ से भी निखरकर सामने आती है। ऐसे में हाथ फूल जैसे एथनिक ज्वेलरी पीस आपके लुक में चार चांद लगा देता हैं। साथ ही हाथ फूल एक ऐसा ट्रेंडी ज्वेलरी आइटम है जो ना सिर्फ हाथों को खूबसूरत बनाता है, बल्कि ब्राइडल लुक में रॉयल और एलिगेंट टच भी जोड़ देता है।
आप ट्रेडिशनल चाहें या मॉडर्न टच, फ्लावर, कुंदन और पर्ल वर्क वाले हाथ फूल आपको हर स्टाइल में परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे। इन डिज़ाइनों में से आप अपनी पसंद और आउटफिट के अनुसार चुनाव कर सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक को बना सकती हैं और भी खास और यादगार। आजकल बाजार में हाथ फूल के कई नए और खूबसूरत डिज़ाइन उपलब्ध हैं, जो हर ब्राइड के लुक को खास और यूनिक बना सकते हैं।
यहां हम आपको हाथ फूल के तीन लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
फ्लावर डिज़ाइन हाथ फूल
अगर आप अपनी शादी में एक फ्रेश और नेचुरल लुक चाहती हैं, तो फ्लावर डिज़ाइन वाले हाथ फूल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह हाथ फूल आमतौर पर फ्रेश या आर्टिफिशियल फ्लावर्स से बने होते हैं और ब्रेसलेट स्टाइल में तैयार किए जाते हैं। इनका डिज़ाइन बहुत ही एलिगेंट होता है, जो आपके हाथों को एक अनोखा आकर्षण देता है।
खास बात यह है कि ये हाथ फूल हल्के होते हैं और पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार कस्टमाइज़ भी करवा सकती हैं। फ्लावर डिज़ाइन वाले हाथ फूल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिल जाते हैं, जिनमें कई वैरायटीज और कलर ऑप्शन मौजूद रहते हैं।
कुंदन वर्क वाले हाथ फूल
अगर आप एक ट्रेडिशनल लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं तो कुंदन वर्क वाले हाथ फूल आपके लहंगे के साथ परफेक्ट मैच करेंगे। कुंदन ज्वेलरी हमेशा से दुल्हनों की पहली पसंद रही है, और जब इसे हाथ फूल के डिज़ाइन में इस्तेमाल किया जाता है, तो यह और भी खास बन जाता है। कुंदन वर्क हाथ फूल में आपको कई स्टाइल मिल जाएंगे, जैसे चेन से जुड़े रिंग स्टाइल, मल्टी-लेयर डिजाइन आदि।

ये हाथ फूल दिखने में हैवी लगते हैं लेकिन असल में पहनने में काफी हल्के और आरामदायक होते हैं। इन्हें पहनने के बाद आपके हाथों में चूड़ियों की बहुत ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती, क्योंकि ये खुद ही एक कंप्लीट लुक देते हैं।
पर्ल वर्क हाथ फूल
अगर आप अपने ब्राइडल लुक में कुछ सिंपल लेकिन क्लासी जोड़ना चाहती हैं, तो पर्ल वर्क वाले हाथ फूल एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मोतियों से सजे ये हाथ फूल बेहद आकर्षक होते हैं और एक सॉफ्ट एलिगेंस आपके लुक में लेकर आते हैं। इस डिज़ाइन के हाथ फूल खासकर उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट होते हैं जो मिनिमल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं।

इन हाथ फूलों की खास बात यह है कि इनमें रिंग्स और ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन होता है, जिससे आपके हाथों को एक यूनिक ग्रेस मिलती है। पर्ल वर्क वाले हाथ फूल आजकल कई नए स्टाइल और डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने लहंगे और अन्य ब्राइडल एसेसरीज़ के अनुसार चुन सकती हैं।
