Shilpa Shinde's statement sparks outrage on social media
Shilpa Shinde's statement sparks outrage on social media

Summary: फलक नाज़ ने शुभांगी अत्रे का किया समर्थन, शिल्पा शिंदे के बयान पर बहस तेज

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ का मशहूर किरदार अंगूरी भाभी फिर से चर्चा में है। ओरिजनल एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में शुभांगी अत्रे की कॉमेडी टाइमिंग पर टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। इस बयान के बाद फलक नाज़ नाराज़ हो गईं और उन्होंने शुभांगी अत्रे का खुले तौर पर समर्थन किया।

Falaq Naz Supports Shubhangi Atre: टीवी इंडस्ट्री में जब भी ‘भाबीजी घर पर हैं’ का नाम लिया जाता है, तो अंगूरी भाभी का किरदार अपने आप चर्चा में आ जाता है। इस किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली ओरिजनल एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई नया शो या रोल नहीं, बल्कि उनका एक बयान है। हाल ही में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की कॉमेडी टाइमिंग पर टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बहस शुरू हो गई। अब शिल्पा की इस बात से एक्ट्रेस फलक नाज़ नाराज़ हो गईं और उन्होंने खुलकर शुभांगी अत्रे का सपोर्ट किया।

Falaq Naz Shows Support for Shubhangi Atre
Falaq Naz slams Shilpa Shinde

शिल्पा शिंदे के इस बयान के बाद टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर माहौल गरमा गया है। इस बार चर्चा की वजह बनी हैं फलक नाज, शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे. शिल्पा शिंदे की एक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक नई बहस छिड़ गई है। फलक ने शिल्पा शिंदे का एक वीडियो इंटरव्यू अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस वीडियो के साथ फलक ने शिल्पा के बयान के लहजे पर नाराज़गी जताई और शुभांगी अत्रे के अंगूरी भाभी के किरदार का बचाव किया। फलक ने कहा कि जब शिल्पा ने शो छोड़ दिया था, तब शुभांगी अत्रे ने कई सालों तक इस किरदार को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाया।

शिल्पा को सीधे जवाब देते हुए फलक ने लिखा कि आप तो शो को “टाटा बाय-बाय” कहकर चली गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि शिल्पा को शुभांगी के लिए थोड़ा सम्मान और तारीफ दिखानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिना किसी विवाद के इस किरदार को आगे बढ़ाया।फलक ने शुभांगी की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि अंगूरी भाभी की पहचान बनाए रखने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने आगे लिखा कि अगर वह खुद शिल्पा की जगह होतीं, तो वह इस बात के लिए शुक्रिया अदा करतीं कि शुभांगी ने इतने सालों तक उस किरदार को जिंदा रखा।
फलक नाज़ एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कई पॉपुलर टीवी शोज़ में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में अपनी भूमिका से खास पहचान बनाई थी। फलक नाज़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने विचार खुलकर रखती हैं।

YouTube video

बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे से पूछा गया कि उनके शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे द्वारा अंगूरी भाभी का किरदार निभाने को वह कैसे देखती हैं। इस पर शिल्पा ने कहा कि कॉमेडी हर किसी का जॉनर नहीं होता, उनका ये बयान कई लोगों को खटक गया, खासकर इसलिए क्योंकि शुभांगी अत्रे ने लगभग 10 साल तक इस किरदार को निभाया और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। इतना ही नहीं, एक दूसरे इंटरव्यू में जब शिल्पा से शुभांगी से तुलना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती और वह 10 साल बाद भी इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं।

शिल्पा शिंदे ने साल 2016 में मेकर्स से मतभेद के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और वह इस रोल में काफी पॉपुलर हो गईं। शो की लगातार सफलता का श्रेय भी अक्सर शुभांगी को दिया जाता है। हाल ही में शिल्पा की वापसी को लेकर फैंस पहले से ही दो हिस्सों में बंटे हुए थे, और अब इस नए विवाद के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और भी तेज़ हो गई हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...