Dhruv Rathee Responds To Janhvi Kapoor Thumbnail Backlash
Dhruv Rathee Responds To Janhvi Kapoor Thumbnail Backlash

Overview: सोशल मीडिया पर उठे थंबनेल विवाद के बीच ध्रुव राठी ने खुलकर रखी अपनी बात

जाह्नवी कपूर के थंबनेल विवाद पर ध्रुव राठी का जवाब उतना ही सख़्त था जितना बेबाक। उन्होंने साफ़ कर दिया कि न तो वे किसी बड़े नाम से डरते हैं और न ही दबाव में अपनी राय बदलते हैं। यह विवाद सिर्फ़ एक थंबनेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अभिव्यक्ति की आज़ादी, सोशल मीडिया की सीमाएं और सेलेब्रिटी कल्चर पर भी सवाल खड़े कर गया।

Dhruv Rathee Responds To Janhvi Kapoor Thumbnail Backlash: यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी बेबाक राय के लिए पहचाने जाने वाले ध्रुव राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है एक वीडियो थंबनेल, जिसे लेकर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के फैंस ने नाराज़गी जताई। मामला बढ़ा तो सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गई, और आखिरकार ध्रुव राठी ने इस पूरे विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उनका जवाब न सिर्फ़ सीधा था, बल्कि उनके आलोचकों के लिए एक स्पष्ट संदेश भी।

थंबनेल को लेकर क्यों शुरू हुआ विवाद

ध्रुव राठी के एक वीडियो के थंबनेल में जाह्नवी कपूर की तस्वीर इस्तेमाल की गई थी, जिसे कुछ लोगों ने आपत्तिजनक और भ्रामक बताया। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के फैंस ने आरोप लगाया कि थंबनेल का मकसद सिर्फ़ व्यूज़ बटोरना है। देखते ही देखते यह मुद्दा ट्रेंड करने लगा और ध्रुव राठी पर दबाव बढ़ने लगा कि वह सफ़ाई दें या थंबनेल बदलें।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आरोपों की बाढ़

विवाद के बाद ध्रुव राठी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कुछ यूज़र्स ने उन्हें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का अपमान करने वाला बताया, तो कुछ ने निजी हमलों तक का सहारा लिया। इस दौरान कई लोगों ने यह भी दावा किया कि प्रभावशाली परिवारों और सितारों के खिलाफ़ बोलना आसान नहीं होता। लेकिन ध्रुव राठी ने इन तमाम आरोपों को नज़रअंदाज़ करने के बजाय सीधे जवाब देना ज़रूरी समझा।

ध्रुव राठी का बेबाक बयान

अपने जवाब में ध्रुव राठी ने साफ़ शब्दों में कहा, “ना मैं तुम्हारे पापा से डरता हूं और ना ही मैं किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से डरता हूं।” उनका कहना था कि वह किसी दबाव में काम नहीं करते और न ही किसी बड़े नाम से प्रभावित होकर अपनी बात बदलते हैं। ध्रुव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी व्यक्ति को टारगेट करना नहीं, बल्कि मुद्दों पर बात करना है। उन्होंने कहा, “यह पूरा वीडियो प्लास्टिक सर्जरी पर आधारित है और इस बात को दिखाता है कि इसका समाज पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है।”

अभिव्यक्ति की आज़ादी पर दिया संदेश

ध्रुव राठी ने इस मौके पर अभिव्यक्ति की आज़ादी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां सवाल पूछे जाने चाहिए और आलोचना को जगह मिलनी चाहिए। अगर हर बार किसी सेलेब्रिटी के नाम पर डराया जाएगा, तो सच्ची बहस कैसे होगी? उनके मुताबिक, आलोचना और असहमति लोकतांत्रिक समाज की पहचान हैं।

फैंस और समर्थकों की प्रतिक्रिया

ध्रुव राठी के इस बयान के बाद उनके समर्थकों ने खुलकर उनका साथ दिया। कई लोगों ने उनकी ईमानदारी और निडरता की तारीफ की, वहीं कुछ यूज़र्स अब भी अपनी आलोचना पर कायम रहे। हालांकि, इस पूरे विवाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ध्रुव राठी अपने स्टैंड से पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...