Overview: ध्रुव राठी के सवाल के बाद फिर से चर्चा में आया शाहरुख खान का वो पुराना बयान
ध्रुव राठी और शाहरुख खान के बीच यह मुद्दा सिर्फ एक ब्रांड एंडोर्समेंट का नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज़ की सामाजिक जिम्मेदारी पर एक बड़ी बहस बन गया है। शाहरुख का पुराना बयान फिर से सामने आकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ग्लैमर की इस दुनिया में सही और गलत के बीच की रेखा आखिर कहां खींची जाए।
Dhruv Rathee vs Shahrukh Khan: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि आखिर शाहरुख जैसे सुपरस्टार को पान मसाला ब्रांड का प्रचार करने की क्या ज़रूरत है? यह सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके साथ ही शाहरुख का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू फिर सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने पान मसाला ऐड करने की वजह बताई थी।
ध्रुव राठी का सवाल जिसने बढ़ाई हलचल
ध्रुव राठी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “शाहरुख खान करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला ब्रांड्स का प्रचार क्यों करना चाहिए?” इस सवाल ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी। कई लोगों ने राठी की राय का समर्थन किया, वहीं कुछ ने कहा कि यह स्टार्स का निजी निर्णय है।
शाहरुख खान का पुराना बयान फिर हुआ वायरल
ध्रुव राठी के सवाल के बाद फैंस ने शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर करना शुरू कर दिया। उस इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था – “मैं हर ब्रांड को चुनने से पहले उसकी वैल्यू और प्रॉडक्ट को समझता हूं। लेकिन कई बार जो चीज़ एक व्यक्ति के लिए गलत है, वही किसी और के लिए स्वीकार्य हो सकती है।”
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन सोशल मीडिया पर
जहां एक ओर ध्रुव राठी के फॉलोअर्स ने कहा कि “पब्लिक फिगर को ऐसी चीज़ों का प्रचार नहीं करना चाहिए,” वहीं SRK के फैंस ने उन्हें डिफेंड करते हुए कहा – “किंग खान जो भी करते हैं, उसमें उनकी अपनी सोच और वजह होती है।” ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे पर हज़ारों कमेंट्स देखने को मिले।
ऐड इंडस्ट्री में सेलेब एंडोर्समेंट पर उठा सवाल
यह विवाद सिर्फ शाहरुख खान तक सीमित नहीं रहा। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों बॉलीवुड स्टार्स गुटखा, पान मसाला और एल्कोहल से जुड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं।
SRK का पहले भी आया था इसी तरह का बयान
कुछ साल पहले भी जब शाहरुख खान ने एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन किया था, तब उनसे पूछा गया था कि क्या वह खुद इसका सेवन करते हैं? इस पर उन्होंने कहा था – “मैं किसी को कुछ करने के लिए नहीं कहता, बस अपने काम को प्रोफेशनल तरीके से निभाता हूं।” उस वक्त भी उनका यह जवाब खूब वायरल हुआ था।
चर्चा के बीच शाहरुख खान की शालीन चुप्पी
हालांकि इस बार शाहरुख खान ने ध्रुव राठी के सवाल का कोई नया जवाब नहीं दिया है। लेकिन नेटिज़न्स उनके पुराने बयान को फिर से शेयर कर रहे हैं और बहस जारी है। कई फैंस का कहना है कि स्टार्स को अपने प्रभाव का इस्तेमाल “जिम्मेदारी के साथ” करना चाहिए, जबकि कुछ का मानना है कि ये उनका व्यक्तिगत और पेशेवर निर्णय है।
