Mehndi Design: आपको मेहंदी लगाने का बहुत शौक है और इसके लिए आप किसी त्यौहार का इंतजार नहीं करती हैं। लेकिन कई बार हाथ भर कर मेहंदी लगाने का मन नहीं करता है। ऐसे में मन करता है कि बस थोड़ी सी मेहंदी लगा ली जाए। आपकी इसी समस्या का हल हम लाए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 7 ऐसे मेहंदी डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप सिर्फ उंगलियों पर लगा सकती हैं।
फूल पत्तियों वाला डिजाइन
उंगलियों पर लगाने के लिए फूल पत्तियों वाला डिजाइन बेस्ट है। यह इतना खूबसूरत है कि
आपको उंगलियों पर इसे लगाने के बाद हाथ पर लगाने की जरूरत ही नहीं महसूस होगी। इसे
लगाना भी बहुत आसान है। कुछ फूल और ढेर सारी पत्तियों को लगाने आपको समय भी बहुत
ज्यादा नहीं लगेगा।
कमल वाला ज्योमेट्रिक डिजाइन

कमल के फूलों वाला यह ज्योमेट्रिक डिजाइन उंगलियों पर बहुत सुंदर दिखेगा। यह मेहंदी डिजाइन जब सूख जाएगी तो असली खूबसूरती नजर आएगी। इसे लगाना तो असल में बाएं हाथ का खेल है। बस लाइन्स बनानी हैं और उसके बाद अंदर की ओर पत्तियों के डिजाइन वाला फूल बनाना है। फिर आगे नाखून के आड़ मेहंदी कोन से भर देना है।
हथफूल वाला डिजाइन

उंगलियों पर लगा यह मेहंदी डिजाइन सुंदर होने के साथ सोबर भी है। इसमें कुछ लाइन्स बनी हैं,
जिन्हें थोड़ी-थोड़ी दूर पर भरा गया है। अंत में हथफूल बनाया गया है। यह डिजाइन बहुत प्यारा
और मिनीमलिस्ट मेहंदी डिजाइन के लिए भी उपयुक्त है।
फूलों वाला भरा डिजाइन

उंगलियों पर लगा यह डिजाइन देखने में भले ही थोड़ा मुश्किल लग रहा हो लेकिन लगाते हुए आप समझ पायेंगी कि यह कितना आसान है। पहले एक उंगली पर लगाएं और उसके बाद बाकी उंगलियों पर इसे कॉपी कर लें। इस डिजाइन में भरी हुई मेहंदी का रंग खिल कर जब सामने आएगा तो सब देखते रह जाएंगे।
फूल पत्तियों और लाइन्स वाला डिजाइन

देखने में तो यह उंगली वाली मेहंदी डिजाइन बेहद खूबसूरत है लेकिन जब यह सूख कर हटेगी तो और खूबसूरत हो जाएगी। इसमें पत्तियों के साथ फूल और लाइन्स भी हैं। इसे लगाने के बाद
आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
बेल मेहंदी डिजाइन

बेल वाली यह मेहंदी डिजाइन बहुत सुंदर है। इसके लिए बहुत मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। यह सिम्पल और सोबर होने के साथ एलीगेंट भी है। आप इस मेहंदी डिजाइन को हथेली के अंदर वाली उंगलियों के साथ बाहर की ओर भी लगा सकती हैं।
भरी उंगलियों वाला डिजाइन

अगर आपका मन उंगलियों पर भरी मेहंदी डिजाइन लगाने का है, तो इससे खूबसूरत और क्या डिजाइन हो सकता है। यह सुंदर होने के साथ एलीगेंट लुक में भी है। आप इस मेहंदी डिजाइन को सगाई जैसे मौकों पर भी लगवा सकती हैं, यह काफी खूबसूरत और हटके लुक में है।
