आपके हाथ लंबे हैं, तो ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन बनवाएं: Arabic Mehndi Design
Arabic Mehndi Design

लंबे हाथ के लिए ये अरेबिक डिज़ाइन रहेंगी परफेक्ट

आज हम आपके लिए कुछ अरेबिक मेहंदी के आसान से डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने लंबे हाथों पर आसानी से लगा सकते हैं और वह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं।

Arabic Mehndi Design: शादी पार्टी त्योहार कोई भी सीजन क्यों ना हो मेहंदी सभी लोग लगवाते हैं और मेहंदी के कई डिजाइन आपको ऑनलाइन देखने को भी मिल जाते हैं। आज के समय में अरेबिक मेहंदी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। मेहंदी लगवाने काफी शुभ भी माना जाता है इसीलिए अधिकतर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवाती है। लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना उन्हें करना पड़ता है जिनके हाथ का आकार बहुत ही ज्यादा लंबा होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ अरेबिक मेहंदी के आसान से डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने लंबे हाथों पर आसानी से लगा सकते हैं और वह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं।

Also read : बहन की शादी में लगाएं मेहंदी के ये बेहतरीन डिजाइन्स

मिनिमल डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी

Arabic Mehndi Design
minimal arebic mehndi designs

अगर आप अपने हाथों पर मॉडर्न डिजाइन की मेहंदी लगवाना चाहते हैं तो इस तरह की मेहंदी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस तरह से बारीकी से बनाए गए फूल पत्ती के आकार में आप पैटर्न बना सकते हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन को आप 2 से 3 उंगलियों पर बेल मेहंदी डिजाइन की तरह भी लगवा सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और उतनी ही ज्यादा स्टाइलिश भी दिखाई देती है।

कट आउट के डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी

Cut Out Mehndi
cut out arebic mehndi designs

मॉडर्न डिजाइन वाली यह मेहंदी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। यह कट आउट पैटर्न के डिजाइन वाली मेहंदी को आप हथेली से लेकर उंगलियां तक लगवा सकते हैं। इसके लिए आप बड़े-बड़े आकार के फूल और बेल डिजाइन को बारीकी से भरकर इसको और भी ज्यादा खूबसूरत और खास बना सकते हैं। मेहंदी के डिजाइन की आउटलाइन के लिए आप मोटी लकीर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे मेहंदी और भी ज्यादा उभर कर आती है और काफी ज्यादा सुंदर भी लगती है।

पूरे हाथ के लिए अरेबिक मेहंदी डिजाइन

arebic mehndi
full hand arebic mehndi designs

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भरे हाथ की मेहंदी बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए आप इस तरह के भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन बनवा सकते हैं। इसमें बहुत सारे पैटर्न देखने को मिल जाते हैं। इसमें आप जालीदार, केरी पीकॉक और फूल पत्ती के आकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उंगलियों के लिए इस तरह लगाए अरेबिक मेहंदी डिजाइन

arebic mehndi designs on fingers
arebic mehndi designs on fingers

अगर आप भरी उंगलियां लगाना चाहते हैं तो इसके लिए इस तरह के डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के जालीदार डिजाइन की अरेबिक मेहंदी हाथों पर बहुत खूबसूरत लगती है। मेहंदी के डिजाइन को बनाने के लिए आप डार्क कलर की मेहंदी का चुनाव करें। इसी के साथ अगर आप बारीक डिजाइन बनवाना चाहते हैं तो टूथपिक की मदद ले सकते हैं।

हाथ फूल डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी

flower arebic mehndi designs
flower arebic mehndi designs

लंबे हाथों के साथ अगर आपकी उंगलियां भी काफी लंबी है तो इसके लिए आप इस प्रकार के हाथ फूल के डिजाइन की मेहंदी अपने हाथ पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप बारीकी से मिनिमल डिजाइन की अरेबिक मेहंदी भी लगा सकते हैं। इस डिजाइन को कंप्लीट करने के लिए टूथपिक की सहायता भी ली जा सकती है।

अगर आपके हाथों की लंबाई अच्छी खासी है तो इस तरह की मेहंदी के डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करें। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और उतने ही ज्यादा स्टाइलिश भी लगते हैं। इससे आपके हाथों की सुंदरता और बढ़ जाती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...