Ram Gopal Varma calls the film a dangerous game-changer

Summary: सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल, राम गोपाल वर्माने दी खुलकर तारीफ

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जबकि संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और सौम्या टंडन जैसे कलाकारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Ram Gopal Varma Praises Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। खास तौर पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया है। फिल्म का असर सिर्फ दर्शकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी इससे काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ की खुलकर तारीफ की और इस पर एक लंबा पोस्ट लिखा।

दरअसल, हाल ही में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर करार दिया है। उनका कहना है कि यह फिल्म उन तमाम निर्माताओं के लिए चुनौती बन गई है, जो अब तक वीएफएक्स से भरी, महंगे सेट्स, आइटम सॉन्ग और हीरो पूजा वाले पुराने टेम्पलेट पर भरोसा करते आए हैं। “जब भी धुरंधर जैसी कोई लीक से हटकर और ज़बरदस्त हिट फिल्म आती है, तो इंडस्ट्री के लोग उसे नज़रअंदाज़ करना चाहेंगे, क्योंकि वे उसके स्टैंडर्ड से मैच न कर पाने की वजह से उससे खतरा महसूस करते हैं। इसलिए वे इसे एक बुरे सपने की तरह मानते हैं, जो अपनी फिल्मों की रिलीज़ के साथ गायब हो जाएगा।”उन्होंने कहा- ओमेगा हिट ही नहीं है, बल्कि पिछले 50 वर्षों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म भी बन गई है।

राम गोपाल ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘हाल के वर्षों में देशभर में बनी फिल्मों पर भी निशाना सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘कौन’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने हाल के वर्षों में देशभर में बनी फिल्मों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की कहानियां हर वर्ग के दर्शकों को लुभाने की कोशिश में कमजोर पड़ जाती हैं। ‘यह बात उन तमाम तथाकथित बड़ी फिल्मों पर और भी ज्यादा लागू होती है जो इस समय प्रॉड्क्शन के अलग-अलग स्टेज पर हैं। इन सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट और उनका प्रॉडक्शन धुरंधर से पहले बनी फिल्मों के मॉडल पर किया गया है, जो ठीक उसके उलट है, जिस पर ये सभी भरोसा करते हैं कि वही काम करेगा।’

फिल्म ‘धुरंधर’ दिसंबर की शुरुआत में 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर देश भर में 633.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ये फिल्म अब दुनिया भर में कमाई के लिहाज से करीब 1000 करोड़ के आसपास जा पहुंची है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और सौम्या टंडन जैसे कलाकर हैं। सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट मीडिया तक हर जगह फिल्म की चर्चा है, जहां एक ओर रणवीर सिंह की लीड परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है। खास बात यह है कि फिल्म का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों में भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी देश की सुरक्षा, साजिश और गुप्त ऑपरेशन्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ ताकतवर लोग पर्दे के पीछे रहकर देश के खिलाफ खतरनाक चालें चलते हैं। कहानी एक ऐसे निडर और समझदार किरदार पर केंद्रित है जो इन साजिशों का पर्दाफाश करने के मिशन पर निकलता है। फिल्म में राजनीति, इंटेलिजेंस एजेंसियां, धोखा और देशभक्ति का दमदार मेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...