Summary: राम गोपाल वर्मा की हॉरर में वापसी, मनोज बाजपेयी संग ला रहे हैं 'पुलिस स्टेशन में भूत'
मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा 30 साल बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में फिर साथ आए हैं। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी और पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है।
Bhoot in Police Station: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल जब भी साथ में आए हैं उन्होंने स्क्रीन पर जादू बिखरे दिया है। मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’ फिल्म तो आपको याद ही होगी। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट फिल्म माना जाता है। अब लगभग तीन दशक के बाद एक बार फिर मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा की जोड़ी एक साथ आ रही है। राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार यह जोड़ी डराने के साथ ही हंसाने भी आ रही है।इस बार दोनों एक हॉरर-कॉमेडी ला रहे है, जिसका नाम है ‘पुलिस स्टेशन में भूत’। राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है।
मनोज बाजपेयी ने शेयर किया पहला लुक
दरअसल, हाल ही मनोज बाजपेयी ने इंस्टग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया और साथ पास्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘शूटिंग शुरू। सत्या से अब तक… राम गोपाल वर्मा के साथ करीब 30 साल बाद दोबारा जुड़ना से रोमांच से भरा हुआ है। हमारी नई हॉरर-कॉमेडी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’, यह बहुत खास है।
राम गोपाल वर्मा की हॉरर में वापसी
राम गोपाल वर्मा लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ‘ पुलिस स्टेशन में भूत ‘ अपने टाइटल के साथ ही एक दिलचस्प सिनेमाई अनुभव की उम्मीद जगाती है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ जिनिलिया डिसूजा की जोड़ी है। RGV ने बताया है कि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। राम गोपाल वर्मा कहते हैं, ‘सत्या के बाद मनोज के साथ फिर से काम करना पुरानी यादों और रोमांच दोनों को ताजा करता है। डर तब सबसे भयावह हो जाता है, जब वह सुरक्षा के सर्वोच्च अधिकार को चुनौती देता है। पुलिस स्टेशन शक्ति का ऐसा ही प्रतीक होता है। मनोज और जिनिलिया की की जोड़ी कहानी में डर को देखने के हमारे नजरिए की सीमाओं को तोड़ देगी।’
क्या है कहानी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की?
फिल्म की कहानी में डर, विडंबना और राम गोपाल वर्मा की अपना अलग अंदाज है। फिल्म के पोस्ट पर लिखा है, ‘आप मुर्दों को गिरफ्तार नहीं कर सकते।’ मेकर्स ने फिल्म के प्लॉट को लेकर कहा है, ‘जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन भागते हैं, लेकिन जब पुलिस डरेगी तो वह कहां भागेगी?
फिल्म में नजर आएंगे कई बड़े सितारे
लंबे वक्त के बाद मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के जरिए फिर से एक साथ वापस आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा अब अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी जुड़ गई हैं। अब फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, अभी फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन समझा जा रहा है कि तैयारी इसी साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की है।
कई फिल्मों में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘जुगनुमा’ भी है, इन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुए हैं। वहीं मनोज बाजपेयी के लोकप्रिय शो ‘द फैमिली मैन’ के चौथे सीजन का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
