how Bollywood stars celebrated New Year

Summary: बॉलीवुड स्टार्स ने नए साल का जश्न कहां और कैसे मनाया?

नए साल का जश्न हर किसी ने अपने अंदाज में मनाया। किसी ने घर पर सेलिब्रेट किया, तो किसी ने लंबा वेकेशन प्लान किया। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के आपके फेवरेट स्टार्स ने 2026 का स्वागत कहां और कैसे किया।

Film Celebs New Year Celebration: हर किसी ने 31 दिसंबर की रात नए साल का स्वागत किया। किसी ने घर पर सेलिब्रेशन किया, तो किसी ने लंबा वेकेशन प्लान किया। अब आप भी जानना चाहती होंगी कि आपकी फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आखिरकार नए साल का स्वागत कहां और कैसे किया। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में लंदन में नए साल का स्वागत किया। विराट ने जो फोटो शेयर की है जो फैंस को बहुत पसंद आई।

नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ लिप-लॉक करते हुए नए साल की रोमांटिक फोटो शेयर की। उनकी ये फोटो बीच वेकेशन की है।

तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बीते साल की झलक दिखाई और नए साल का स्वागत अकेले ही किया।

सोहा अली खान ने दिसंबर 2025 के अंत में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके नए साल का स्वागत किया। तस्वीर देखकर लगता है कि उन्होंने राजस्थान में नया साल मनाया।

ऋतिक रोशन ने सबा के साथ फोटो शेयर की और लिखा, “हमारे पास कुछ खुशमिजाज परछाइयां नाचती हुई दिखीं। 2025 का अंत बहुत खुशनुमा हो रहा है। सभी को 2026 की शुभकामनाएं।”

करिश्मा कपूर ने अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, “Faith, Love, Hope”। फोटो देखकर लगता है कि उन्होंने नया साल अकेले ही मनाया।

करीना कपूर खान ने इस बार स्विट्जरलैंड के बर्फीली पहाड़ों में नया साल मनाया। जिसकी कई तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की है। 

शादी के बाद पहली बार सामंथा रुथ प्रभु और उनके पति राज निदिमोरू ने पुर्तगाल में नए साल का जश्न मनाया।

सुष्मिता सेन ने दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत किया और लिखा कि आने वाला साल बहुत अच्छा होगा। फैंस को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आया।

रवीना टंडन ने अपने परिवार के साथ 2026 का स्वागत किया। उन्होंने फैंस को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल साल की शुभकामनाएं दी।

कार्तिक आर्यन ने मंदिर में पूजा करते हुए नए साल की शुरुआत की। उन्होंने लिखा कि नई शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से होनी चाहिए।

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan celebrating New Year in London.
Beautiful pictures shared by one of their fans
Aishwarya And Abhishek Bachchan New Year Celebration

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लंदन में नए साल का सेलिब्रेशन किया। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें उनकी एक फैन ने शेयर की।

अजय देवगन और काजोल ने वत्सल सेठ और अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही नए साल का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...