Summary: “फोर मोर शॉट्स प्लीज” फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने किया रिश्ते का आगाज
कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने 2026 के नए साल पर अपने प्यार को सार्वजनिक कर दिया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें और कैप्शन रिश्ते की मिठास और अपनापन बयान करते हैं।
Kirti Kulhari and Rajeev Relationship: “फोर मोर शॉट्स प्लीज” फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी और एक्टर राजीव सिद्धार्थ ने अपनी रिलेशनशिप को आखिरकार कन्फर्म कर ही दिया। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर साथ की खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कीर्ति और राजीव रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों ने इसे कभी कन्फर्म किया ही नहीं था।
कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ की इंस्टाग्राम पोस्ट
नए साल के पहले दिन कीर्ति और राजीव ने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद सुकून भरी और प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में दोनों की स्माइल और बॉन्डिंग साफ झलक रही थी। कीर्ति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक तस्वीर एक हजार शब्द से बढ़कर है… सबको #happynewyear happy2026।” इस एक लाइन से ही उनके रिश्ते की गहराई बयान हो गई।
फैंस और को-एक्टर्स ने लुटाया प्यार
इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। खास बात यह रही कि “फोर मोर शॉट्स प्लीज” में राजीव की ऑनस्क्रीन पार्टनर बनीं मानवी गगरू ने भी प्यार से कमेंट किया, “हैप्पी न्यू ईयर प्यारे दोस्तों।” इसके बाद फैंस ने मजेदार और दिल छू लेने वाले कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “अंजना और मिहिर पैरेलल यूनिवर्स में,” तो किसी ने हंसते हुए कहा, “ये तो सिद्धि का पति था ना!” इन रिएक्शन्स से साफ था कि ऑडियंस इस रियल लाइफ जोड़ी को पूरे दिल से स्वीकार कर रहे हैं।
नवंबर से शुरू हुई थीं डेटिंग की चर्चा

कीर्ति और राजीव के रिश्ते की चर्चा नवंबर 2025 में शुरू हुई थीं। सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री फैंस की नजरों से छुप नहीं पाई। नवंबर में कीर्ति ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह राजीव के कंधे पर सिर टिकाए नजर आई थीं और गले में आइस पैक लगा हुआ था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “With the #paininmyneck and my #icepack.” इसके बाद दिवाली पर भी एक तस्वीर शेयर हुई थी, जिसमें कीर्ति ने “हैप्पी दिवाली लव” लिखा था। इससे दोनों की डेटिंग की खबरों ने और तेजी पकड़ ली थी। एक इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों को हाथ में हाथ डाले भी देखा गया, जिसने फैंस को लगभग यकीन दिला दिया था कि दोनों के बीच कुछ खास है।
कीर्ति कुल्हारी की निजी जिंदगी
कीर्ति कुल्हारी इससे पहले एक्टर साहिल सहगल से 2016 में शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों ने 2021 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। उस समय कीर्ति ने बताया था कि वह इमोशनल रूप से ठीक हैं और इस फैसले को सोचने और समझने के बाद ही लिया गया है। रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान कीर्ति ने बिना किसी झिझक के कहा कि उन्हें शादी की संस्था कुछ हद तक जरूरत से ज्यादा ओवररेटेड लगती है। कीर्ति ने साफ कहा था कि वह प्यार या साथ निभाने की भावना को कम नहीं मानती हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना शादी के बंधन में बंधे, किसी से प्यार करना, उसके साथ एक खूबसूरत रिश्ता शेयर करना पूरी तरह संभव है।
