बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को आज हर एक इंसान जनता है। वहीं कीर्ति आज-कल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर एक जगह शुमार है। कीर्ति अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन हालही में कीर्ति कुछ ऐसा बयान दिया कि वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में जब से उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है तब से वह जबरदस्त चर्चा का मुद्दा बन गई हैं। कीर्ति अक्सर अपनी शादी और रिश्ते को लेकर बयान देती रहती हैं। वहीं बीते दिन उन्होंने इसी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि, हर तरफ बस वही मुद्दा मंडरा रहा है।

कीर्ति कुल्हारी का बड़ा बयान

आपको बता दें कि कीर्ति कुल्हारी का हाल ही में डिवोर्स हुआ है। जिसके चलते बीते दिनों भी कीर्ति ने अपने टूटे रिश्ते के बारे में कहा कि, ‘किसी के साथ होने से ज्यादा मुश्किल फैसला होता है किसी से अलग होना लेकिन आपको खुद को मजबूत रखना होता है और आगे बढ़ जाना होता है।’ इसके ही चलते कीर्ति ने शादी को लेकर एक और बड़ी बात कही है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने शादी को “ओवररेटेड” कहा है।

 

शादी को हुए थे पांच साल

आपको बता दें कि, कीर्ति कुल्हारी और साहिल सहगल की शादी को अभी महज 5 साल ही हुए थे। जिसके चलते शादी के पांच साल बाद ही कीर्ति ने पति साहिल से अलग होने का फैसला लिया। वहीं इसके बाद कीर्ति ने शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और शादी को ‘ओवररेटेड’ बताया है। कीर्ति ने कहा है कि, “शादी सिर्फ दो लोगों के लिए ही है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।”

ओवररेटेड बोलने पर उनका जवाब

वहीं जब कीर्ति से पूछा गया कि उन्हें शादी ओवररेटेड कैसे और क्यों लगती है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा हैं कि, ‘मैंने इसे शादी के माध्यम से महसूस किया। मैं यह नहीं कह रही हूं कि प्यार ओवररेटेड है या कंपेनियनशिप ओवररेटेड है। मैं कह रही हूं कि शादी का कॉन्सेप्ट ही ओवररेटेड है। मैं किसी के साथ प्यार में हो सकती हूं, किसी के साथ मेरा खूबसूरत रिश्ता हो सकता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि मैं उसी व्यक्ति से शादी भी करूं। यह मेरी चॉयस होनी चाहिए।’

कीर्ति आगे कहती हैं, ‘शादी का यह विचार जो हमारे समाज में मौजूद है, यह मेरे लिए भी था। लेकिन शादी के माध्यम से, मुझे एहसास हुआ कि हम इसे लेकर इतनी बड़ी बात क्यों बना देते हैं। हां, सामाजिक संरचना के लिए शादी जरूरी है लेकिन शादी सिर्फ दो लोगों के बीच होनी चाहिए। दो दिलों को जोड़ने की जरूरत है। यह परिवारों के एक साथ आने के बारे में नहीं है। इन दो लोगों के साथ ही सभी रिश्ते शुरू होते हैं और खत्म भी।’

बीते दिनों अपनी टूटी शादी पर बात करते हुए कीर्ति ने कहा कि, ‘शादी से निकलने का फैसला मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन यह जरूरी था। शादी खत्म करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत पड़ती है। यह शादी करने के फैसले से ज्यादा कठिन था। एक साथ जब सब जुड़ते हैं तो परिवार और उनकी खुशियां आदि का जश्न मनाया जाता है। लेकिन यह काफी दुखद और तनाव पूर्ण होता है जब आप इन सब चीजों को पीछे छोड़ रहे होते हैं। मेरे लिए भी यह मुश्किल था लेकिन अब मैं खुश हूं।’

मैं पहले से तैयार थी- कीर्ति

कीर्ति ने आगे कहा कि, ‘परिवार टूट जाते हैं, बहुत ही कठिन निर्णय होता है, फिर मैंने सोचा जब साथ आने का फैसला मेरा था तो अलग होने निर्णय भी मेरा ही होगा। हालांकि वक्त लगता है लेकिन कुछ चीजों को अपनी जिंदगी से जाने देना ही जरूरी हो है। हालांकि इस निर्णय के परिणाम के लिए भी मैं तैयार थी। ऐसे कई फैसले होते हैं जो आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं और हर समय आपके सामने दुख के रूप में आ जाते हैं, लेकिन आपको खुद को याद दिलाना होगा कि आपने सही काम किया और आपने वही किया जो आपको करना था।’

 

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

आपको बता दें कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जिसके चलते हाल ही में उन्होंने पति से अलग होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा कि, ‘मैंने और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। कागज पर नहीं, जीवन में। किसी के साथ होने से ज्यादा मुश्किल फैसला होता है किसी से अलग होना। लेकिन जो है उसको बदला नहीं जा सकता। वो सभी लोग जिन्हें मेरी फिक्र है बता दूं कि मैं ठीक हूं।’

 

 

यह भी पढ़े। 
मैं एक हेल्पफुल गृहलक्ष्मी हैं। - अविका गोर
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com