Ram Gopal Varma Hypes ‘Dhurandhar 2’
Ram Gopal Varma Hypes ‘Dhurandhar 2’

Overview: राम गोपाल वर्मा ने खोले राज, बताया क्यों पहले से कहीं ज्यादा खौफनाक होगी ‘धुरंधर 2’

‘धुरंधर 2’ को लेकर राम गोपाल वर्मा का दावा फिल्म को लेकर उम्मीदें और रहस्य दोनों बढ़ा रहा है। उनका कहना कि यह फिल्म दर्शकों को डराएगी, इस बात का संकेत है कि आने वाला सिनेमा अनुभव आसान नहीं होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि राम गोपाल वर्मा अपने वादों पर कितना खरा उतरते हैं।

Ram Gopal Varma Hypes ‘Dhurandhar 2’ : फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा जब भी अपनी किसी फिल्म को लेकर सामने आते हैं, तो चर्चा होना तय है। इस बार उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर 2’ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी नई पोस्ट में RGV ने दावा किया है कि यह फिल्म दर्शकों को “डरा देगी” और पहले भाग से कहीं ज्यादा तीखी, अंधेरी और मनोवैज्ञानिक होगी।

‘धुरंधर 2’ को लेकर राम गोपाल वर्मा का दावा

राम गोपाल वर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि ‘धुरंधर 2’ सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव होगी जो दर्शकों के दिमाग में डर पैदा करेगा। उनके मुताबिक, यह फिल्म देखने के बाद लोग थिएटर से बाहर निकलते वक्त भी उसके असर से बाहर नहीं आ पाएंगे। राम गोपाल वर्मा का मानना है कि डर केवल खून-खराबे से नहीं, बल्कि इंसानी सोच और सच्चाई को दिखाने से पैदा होता है।

पहली फिल्म से ज्यादा डार्क और इंटेंस होगी कहानी

निर्देशक के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ की कहानी पहले पार्ट से कहीं ज्यादा डार्क और रॉ है। इस बार फिल्म में किरदारों की मानसिकता, सत्ता की भूख और हिंसा के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को गहराई से दिखाया जाएगा। राम गोपाल वर्मा ने इशारा किया कि फिल्म में ऐसे मोड़ होंगे, जो दर्शकों को असहज कर सकते हैं।

नए पोस्ट में सामने आए अहम संकेत

अपनी हालिया पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के कुछ की-डिटेल्स की ओर इशारा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रीटमेंट पूरी तरह अलग होगा और कैमरा व नैरेटिव स्टाइल जानबूझकर ऐसा रखा गया है, जिससे दर्शक कहानी का हिस्सा महसूस करें। हालांकि उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि फिल्म किसी भी तरह से “सेफ जोन” में नहीं जाएगी।

डर पैदा करने का राम गोपाल वर्मा का अलग अंदाज

राम गोपाल वर्मा हमेशा से अपने अनोखे फिल्ममेकिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कहा है कि ‘धुरंधर 2’ में डर चौंकाने वाले सीन से नहीं, बल्कि सच्चाई की क्रूरता से आएगा। फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर, कैमरा मूवमेंट और साइलेंस का खास इस्तेमाल किया गया है, जो माहौल को और ज्यादा भयावह बनाएगा।

दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता

राम गोपाल वर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर 2’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ दर्शक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, तो कुछ यह जानने को बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्या है जो उन्हें “डरा देगा”। साफ है कि राम गोपाल वर्मा अपनी इस पोस्ट के जरिए फिल्म के लिए मजबूत माहौल बनाने में कामयाब रहे हैं।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...