Summary: पुर्तगाल की गलियों में हनीमून एंजॉय कर रहे समांथा-राज, रोमांटिक मोमेंट्स वायरल:
समांथा प्रभु और उनके पति राज निदिमोरु इन दिनों अपनी शादी की खुशियों के बीच पुर्तगाल के खूबसूरत शहर लिस्बन में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं।
Samantha Honeymoon Photos: समांथा प्रभु अपनी शादी के बाद पति राज निदिमोरु के साथ हनीमून का आनंद ले रही हैं। समांथा और राज पुर्तगाल के खूबसूरत शहर लिस्बन में हनीमून मना रहे हैं और वहां से अपनी खूबसूरत छुट्टियों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने दिखाया है कि वह कहां-कहां घूम रही हैं और वहां की कौन-कौन सी चीज़ों का मज़ा ले रही हैं। तो चलिए जानते हैं समांथा और राज के इस हनीमून पीरियड की तस्वीरों में क्या कुछ खास देखने को मिला।
हनीमून के लिए समांथा का लुक

हम सबसे पहले अगर हनीमून के लिए सामंथा के लुक की बात करें तो ज्यादातर तस्वीरों में वह सफेद रंग के स्वेटर में दिख रही हैं, जिस पर ब्लैक कलर की स्ट्रिप बनी हुई है। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जींस और सिर पर टोपी पहनी हुई है, वहीं गले में शॉल भी डाला है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके पति राज डेनिम जींस के साथ शर्ट और लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं।
लिस्बन के फेमस लोकेशन्स पर समांथा की सैर

सामंथा और राज ने अपने हनीमून के दौरान लिस्बन के कुछ प्रमुख और खूबसूरत स्थलों की सैर की, जिनमें फातिमा के सैंक्चुअरी में अवर लेडी ऑफ़ द रोजरी बेसिलिका, पैड्राओ डॉस डिस्कोब्रिमेंटोस और आर्को दा रुआ अगस्टा शामिल हैं।
लजीज डेज़र्ट्स के साथ बना हनीमून स्पेशल

वहीं कुछ तस्वीरों में राज बड़े चॉकलेट डोनट को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जबकि सामंथा शहर के मनमोहक नजारों के साथ कॉफी का लुत्फ उठा रही हैं। उनके कारसेल पोस्ट में स्वादिष्ट डेज़र्ट्स के साथ गुलाबी बीनी में मुस्कुराती सामंथा की कैंडिड तस्वीरें भी शामिल हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “दिसंबर ऐसे ही बीतता है।”
फैंस का रिएक्शन
फैंस ने इन तस्वीरों पर प्यार और तारीफों की बारिश कर दी। किसी ने लिखा, “कितने क्यूट हैं,” तो किसी ने कहा, “आख़िरकार इन्हें खुशी और सुकून मिला।” सामंथा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं।
समांथा और राज की शादी
समांथा और राज ने 1 दिसंबर को शादी की और समांथा ने अपनी बहुत ही निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिससे फैंस और फॉलोअर्स चौंक गए, क्योंकि किसी को भी उनके इस प्लान का अंदाजा नहीं था। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली ऑफिशियल नहीं किया था, हालांकि 2024 की शुरुआत में उन्हें कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया था, जिससे अटकलें तेज हो गई थीं। समांथा और राज ने पहले प्राइम वीडियो के प्रोजेक्ट्स—‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 और ‘सिटाडेल: हनी बनी’—में साथ काम किया था, जिसमें समांथा लीड रोल में थीं और राज डायरेक्टर थे। यह दोनों की दूसरी शादी है। समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी, जबकि राज की पहली शादी श्यामाली डे से हुई थी।
