Who is Samiksha Shetty the girlfriend of Archana Puran Singh’s younger son Aayushman Sethi
Who is Samiksha Shetty the girlfriend of Archana Puran Singh’s younger son Aayushman Sethi

Summary: जानिए कौन हैं अर्चना पूरन सिंह के छोटे बेटे आयुष्मान की गर्लफ्रेंड समीक्षा शेट्टी?

अर्चना पूरन सिंह के छोटे बेटे आयुष्मान सेठी की गर्लफ्रेंड समीक्षा शेट्टी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वह खुद एक सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं।

Ayushmaan Sethi Girlfriend: अर्चना पूरन सिंह पिछले कई सालों से कपिल शर्मा शो की वजह से खूब पॉपुलर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने यूट्यूब चैनल, परिवार और बेटों की वजह से भी लाइमलाइट में हैं। दरअसल, अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन की गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी से तो सभी परिचित हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके छोटे बेटे आयुष्मान की भी गर्लफ्रेंड हैं, जिनका यूट्यूब पर हाल ही में सॉफ्ट लॉन्च किया गया है। आयुष्मान की गर्लफ्रेंड का नाम समीक्षा शेट्टी है, जो खुद भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि समीक्षा कौन हैं और क्या करती हैं, तो चलिए इस बारे में डिटेल से जानते हैं।

समीक्षा शेट्टी मुंबई की मशहूर योगा ट्रेनर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं। उन्होंने कई सेलेब्स जैसे मंदाना करीमी और काजल अग्रवाल को ट्रेनिंग दी है। उनके इंस्टाग्राम बायो में प्राणायाम और हेल्थ को बढ़ावा देने की बातें शामिल हैं और वह खुद को योगी कहती हैं। कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनके और आयुष्मान सेठी के रिश्ते की चर्चा चल रही है, जिसकी शुरुआत कुछ महीने पहले रेडिट पर हुई थी। हालांकि, दोनों ने अब तक इसे खुलकर स्वीकार नहीं किया है। अफवाहों के अनुसार, आयुष्मान अपने बड़े भाई आर्यमन की तरह जल्दी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं करेंगे और इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाना पसंद करते हैं।

YouTube video

अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब पर समीक्षा का सॉफ्ट लॉन्च कैसे हुआ। तो बात ये है कि कुछ दिन पहले अर्चना पूरन सिंह अपनी पूरी फैमिली के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गई थीं। इसी दौरान व्लॉग की रिकॉर्डिंग के समय योगिता पूरे परिवार का व्लॉग रिकॉर्ड कर रही थीं और तभी समीक्षा कैमरे में नजर आईं। आयुष्मान ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह सेहतमंद खाने को बढ़ावा देती हैं। इस घटना के बाद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यदि समीक्षा फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं, तो वह भी कहीं न कहीं परिवार का हिस्सा जरूर हैं। फैंस ने इसे आयुष्मान के साथ लिंक करके देखने लगे ।

यूट्यूब व्लॉग के कमेंट सेक्शन में फैंस समीक्षा शेट्टी के ‘सॉफ्ट लॉन्च’ को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि दोनों बेटों की पार्टनर्स बहुत डाउन टू अर्थ लगती हैं। एक फैन ने कहा कि समीक्षा में कुछ प्यारा है, जो उन्हें सबसे ज्यादा भाया। वहीं, कई लोगों ने दोनों लड़कियों की खूबसूरती की भी तारीफ की।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्यमन सेठी और उनकी मंगेतर योगिता बिहानी पहले ही लिव-इन में रह रहे हैं। हाल ही मे दोनों ने सगाई की है। फैंस ने उनके रिश्ते की पूरी जर्नी देखी हैचाहे वह फिल्म सेट पर योगिता को दिया गया सरप्राइज हो या उनका ड्रीमी प्रपोजल। इस कपल ने अपने नए घर के कंस्ट्रक्शन को भी डॉक्यूमेंट करना शुरू कर दिया है, जो आर्यमन के माता-पिता के घर के पास ही बन रहा है। अब योगिता अक्सर सेठी परिवार के साथ आउटिंग्स और वेकेशन्स में भी नजर आती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...