Woman with husband and later holding newborn, emotional moment
Woman with husband and later holding newborn, emotional moment

Summary: Bharti Singh Postpartum: मां बनने के बाद भावनाओं से जूझती भारती, हर्ष बने मजबूत सहारा

दूसरे बेटे काजू के जन्म के बाद भारती सिंह पोस्टपार्टम इफेक्ट के कारण भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रही हैं। इस मुश्किल दौर में पति हर्ष लिम्बाचिया का प्यार और साथ उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया।

Bharti Singh Postpartum: कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली भारती सिंह इन दिनों अपनी जिंदगी के एक बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दूसरे बेटे काजू के जन्म के बाद भारती भावनात्मक रूप से काफी कमजोर महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पोस्टपार्टम इफेक्ट्स को लेकर खुलकर बात की, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए।

अपने व्लॉग में भारती बार-बार रोती नजर आती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि आखिर इतनी भावुकता क्यों आ रही है। घर में हर तरह की सुविधाएं हैं, मदद के लिए लोग हैं, कामकाज की कोई कमी नहीं, इसके बावजूद आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। भारती कहती हैं कि वह बैठे-बैठे रोने लगती हैं और वजह ढूंढने पर भी कोई कारण समझ नहीं आता।

भारती ने अपने दिल की उलझन साझा करते हुए कहा कि भगवान ने उन्हें इतनी खुशियां दी हैं। दो प्यारे बच्चे, खुशहाल परिवार और प्यार करने वाला पति। फिर भी मन बेचैन क्यों है? उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह पोस्टपार्टम इफेक्ट होता क्या है और महिलाओं के साथ ऐसा क्यों होता है। उनकी यह ईमानदार बात कई नई मांओं के दिल को छू गई।

YouTube video

व्लॉग में एक भावुक पल तब आया जब भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया घर लौटे। भारती उन्हें देखते ही फिर रो पड़ीं। इस दौरान हर्ष ने उन्हें गले लगाया, प्यार से समझाया और अपने अंदाज में मजाक कर माहौल हल्का करने की कोशिश की। हर्ष ने न सिर्फ उन्हें दिलासा दिया, बल्कि उनकी भावनाओं को पूरी गंभीरता से समझा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग हर्ष की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कमेंट सेक्शन में फैंस ने हर्ष को “आदर्श पति” बताया। किसी ने लिखा कि इतना समझदार और प्यार करने वाला जीवनसाथी हर किसी को नसीब नहीं होता। वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि भारती और हर्ष की जोड़ी सच में मिसाल है, जहां प्यार के साथ-साथ भावनात्मक समझ भी नजर आती है।

व्लॉग में भारती ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर दूसरे सेलेब्स की न्यू ईयर ट्रैवल तस्वीरें देखकर उन्हें थोड़ी जलन महसूस हुई, क्योंकि वह फिलहाल कहीं घूम नहीं पा रहीं। इस पर भी हर्ष ने मजाकिया अंदाज में उन्हें संभाला और उनकी उदासी को मुस्कान में बदलने की कोशिश की।

भारती और हर्ष की पहली मुलाकात साल 2009 में ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली। 2022 में उनके पहले बेटे लक्ष उर्फ गोला का जन्म हुआ और अब 19 दिसंबर 2025 को उनके दूसरे बेटे काजू ने परिवार में खुशियां और बढ़ा दी हैं।

भारती का यह अनुभव उन तमाम महिलाओं के लिए एक सच्चा आईना है, जो मां बनने के बाद भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं। यह कहानी बताती है कि पोस्टपार्टम इफेक्ट कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और ऐसे वक्त में परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत बनता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...