Bharti Singh Health
Bharti Singh Health

Bharti Singh Health: कॉमेडी की क्वीन और यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए अपने चाहने वालों से जुड़े रहने वाली भारती सिंह इन दिनों तबीयत को लेकर परेशान हैं। हाल ही में अपलोड किए गए एक व्लॉग में उन्होंने खुलासा किया कि बैंकॉक ट्रिप से लौटने के बाद से ही वह सुस्ती और बुखार महसूस कर रही हैं।

अपने फैंस से बात करते हुए भारती की आंखें भर आईं इंजेक्शन का डर और लगातार बिगड़ती तबीयत ने उन्हें भावुक कर दिया। हर्ष ने उनका हौसला बढ़ाया और सुझाव दिया कि उन्हें ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए। वही किया गया। टेस्ट के दौरान भारती ने अपने डर और भावनाओं को कैमरे में खुलकर जाहिर किया।

इस मौके पर हर्ष ने माहौल को हल्का बनाने की कोशिश की  उन्होंने अपने बेटे को मजाक में कहा कि अगर वह चॉकलेट ज्यादा खाएगा, तो उसे भी इंजेक्शन लग सकते हैं।

भारती ने वीडियो में सभी को सेहत के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित ब्लड टेस्ट और हेल्थ चेकअप बेहद ज़रूरी हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद अब अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान दे रही हैं रात 10:30 बजे तक सोना अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है, जिसमें उनका बेटा गोला भी शामिल है। शाम होते-होते एक बार फिर बुखार ने भारती को परेशान किया, लेकिन हर्ष ने उन्हें यह कहकर ढांढस बंधाया कि ये सब थकावट की वजह से हो सकता है। इस बीच, उनकी घरेलू सहायिका रूपा ने प्यार से सहजन का सूप बना कर दिया।

थाईलैंड से लौटने के बाद भारती और हर्ष की यह स्थिति जरूर चिंता वाली रही, लेकिन उन्होंने एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया कि मुश्किल समय में भी हिम्मत और देखभाल से हालात का सामना किया जा सकता है। वर्क फ्रंट पर भारती ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ होस्ट कर रही हैं और हर्ष के साथ उनका पॉडकास्ट भी काफी पसंद किया जा रहा है।

भारती का ये वीडियो उनके फैंस के लिए सिर्फ एक अपडेट नहीं, बल्कि एक इमोशनल जुड़ाव का ज़रिया बन गया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार, दुआएं और हिम्मत भरे संदेश भेजे। कई लोगों ने यह भी लिखा कि भारती जैसी हंसमुख और मज़बूत महिला को इस तरह भावुक देखना उनके लिए भी एक भावुक पल था। भारती ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए वादा किया कि वह जल्द ही पहले जैसी एनर्जी और मुस्कान के साथ वापसी करेंगी क्योंकि ज़िंदगी में हँसी जरूरी है, लेकिन सेहत सबसे पहले।

 हालांकि भारती अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर बेहद सकारात्मक रवैया अपनाया है। वह नियमित डॉक्टर से संपर्क में हैं और अपनी दिनचर्या में हेल्दी खाने-पीने और पर्याप्त आराम को प्राथमिकता दे रही हैं। इसके साथ ही भारती ने अपने व्लॉग के ज़रिए यह भी बताया कि सेहत का ख्याल रखना कोई कमिटमेंट नहीं, बल्कि अपनी खुद की खुशी और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने का तरीका है। उनका यह अनुभव कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है कि कभी भी अपने शरीर की इग्नोरेंस न करें और सही समय पर डॉक्टर से सलाह लें।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...