Face Oils for Acne: अक्सर ऐसा माना जाता है कि ऑयली या मुंहासे वाली त्वचा पर फेस ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। सही प्रकार के फेस ऑयल न सिर्फ त्वचा को संतुलित करते हैं, बल्कि सूजन, लालिमा और दाग-धब्बों को भी कम करते हैं। दरअसल, जब स्किन को ज़रूरी नमी नहीं मिलती, तो वह और अधिक तेल पैदा करती है, जिससे मुंहासे बढ़ सकते हैं। ऐसे में कुछ खास नेचुरल ऑयल्स त्वचा को सुकून देने के साथ-साथ बैक्टीरिया से भी लड़ते हैं। आइए जानते हैं उन 7 फेस ऑयल्स के बारे में जो मुंहासों वाली त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन माने जाते हैं।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के अंदर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है और सूजन को कम करता है। बस कुछ बूंदें अपने नियमित मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं।
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल की बनावट इंसानी त्वचा के नेचुरल सीबम से काफी मिलती-जुलती है। यह स्किन को संतुलित करता है और एक्स्ट्रा ऑयल बनने से रोकता है। साथ ही यह पोर्स को बंद नहीं करता, जिससे मुंहासे बढ़ने की संभावना कम होती है।
ग्रेपसीड ऑयल
ग्रेपसीड यानी अंगूर के बीज से बना तेल बहुत ही लाइट होता है और स्किन में जल्दी समा जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और लिनोलिक एसिड होता है, जो मुंहासों को कम करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
नीम ऑयल
नीम का तेल सदियों से त्वचा की समस्याओं के लिए इस्तेमाल होता आया है। इसका एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों को जड़ से खत्म करने में कारगर है। हालांकि इसकी गंध थोड़ी तेज़ होती है, लेकिन असर शानदार है।
ब्लैक सीड ऑयल
कलौंजी का तेल यानी ब्लैक सीड ऑयल स्किन को डिटॉक्स करता है और अंदर की सूजन को शांत करता है। यह स्किन को धीरे-धीरे साफ करता है और नए मुंहासों को बनने से रोकता है। रोज रात को सोने से पहले कुछ बूंदें लगाने से फर्क नजर आने लगता है।
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल में मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड्स स्किन को गहराई से पोषण देते हैं, लेकिन बिना उसे चिपचिपा बनाए। यह स्किन को मुलायम और हेल्दी रखने में मदद करता है, साथ ही इसमें हल्के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो मुंहासों में राहत देते हैं।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल की खुशबू जितनी सुकूनदायक होती है, उतना ही यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। यह स्किन की सूजन को कम करता है, त्वचा को शांत करता है और मुँहासों से होने वाले जलन और खुजली को कम करने में मदद करता है। यह स्किन को रिलैक्स करता है जिससे स्ट्रेस-रिलेटेड ब्रेकआउट्स भी कम होते हैं।
