Summary: ‘दलदल’ में समारा तिजोरी की अहम भूमिका
अब प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘दलदल’ में एक पत्रकार के किरदार में नजर आने वाली समारा से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। साइकोलॉजिकल थ्रिलर के जरिए वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत पहचान बनाने की ओर बढ़ रही हैं।
ओटीटी की दुनिया ने नए एक्टर्स के लिए दरवाजे खोले हैं और इन्हीं में से एक नया चेहरा समारा तिजोरी का है। समारा अपनी अगली वेब सीरीज ‘दलदल’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। लीड रोल में भूमि पेडनेकर वाली यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। अमृत राज गुप्ता के निर्देशन में बनी यह सीरीज लेखक विष धमीजा की चर्चित किताब ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि समारा तिजोरी कौन हैं? आइए जानते हैं समारा के बारे में।
दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी
समारा तिजोरी एक्टर डायरेक्टर दीपक तिजोरी और फैशन डिजाइनर शिवानी तिजोरी की बेटी हैं। दीपक तिजोरी का नाम 90 के दशक की कई यादगार फिल्मों से जुड़ा रहा है, जिनमें “जो जीता वही सिकंदर”, “कभी हां कभी ना” और “बादशाह” जैसी फिल्में शामिल हैं। समारा ने अपने करियर की शुरुआत केवल अपने फैमिली बैकग्राउंड के सहारे नहीं की है, बल्कि खुद को हर तरह से एक्टिंग के लिए तैयार किया है। समारा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग जेफ गोल्डबर्ग एक्टिंग स्टूडियो से ली है। इसके अलावा वह एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं और उन्होंने कथक, जैज़, कंटेम्पररी और बॉलीवुड डांस फॉर्म्स में ट्रेनिंग हासिल की है।
पढ़ाई और खेल में भी आगे हैं समारा
समारा की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से शुरू हुई। 16 साल की उम्र में उन्होंने राजस्थान के मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया, बल्कि खेल में भी अपनी पहचान बनाई। समारा ने फुटबॉल खेला और नैशनल लेवल पर स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया। बाद में उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया।
फिल्मों से वेब तक का सफर
समारा तिजोरी ने साल 2021 में फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी मिनी बिस्वास का किरदार निभाया था। 2022 में समारा ने मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘मासूम’ में मेन लीड निभाया। बोमन ईरानी जैसे एक्टर के साथ काम करते हुए उन्होंने यह साबित किया कि वह गंभीर और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने की क्षमता रखती हैं।
‘दलदल’ में समारा की अहम भूमिका
अब समारा ‘दलदल’ के जरिए एक बार फिर साइकोलॉजिकल थ्रिलर की दुनिया में कदम रख रही हैं। ट्रेलर से संकेत मिलता है कि वह इस सीरीज में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी को नई दिशा देती है। रहस्य, सस्पेंस और भावनात्मक उलझनों से भरी इस कहानी में समारा का किरदार कई अहम मोड़ लाता नजर आएगा। इस सीरीज ट्रेलर रिलीज के बाद इंडस्ट्री से उन्हें काफी सराहना मिली है। भूमि पेडनेकर, जहान कपूर, मुस्कान जाफरी और अवंतिका दासानी जैसे एक्टर्स इसमें नजर आ रहे हैं। यह सीरीज ‘दलदल’ 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।

