Overview: सारा अर्जुन का सादा लेकिन करोड़ों का घर
मुंबई के अंधेरी पश्चिम में स्थित सारा अर्जुन का लग्जरी फ्लैट सादगी, यादों और शांत जीवनशैली का अनोखा मेल है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है।
Sara Arjun House in Mumbai: मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में जहां ग्लैमर, शोर और दिखावा आम है, वहीं यंग एक्ट्रेस सारा अर्जुन का घर अपनी सादगी से अलग पहचान बनाता है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली सारा अर्जुन अंधेरी पश्चिम में एक ऐसे लग्जरी फ्लैट में रहती हैं, जिसकी कीमत भले ही करोड़ों में हो, लेकिन माहौल पूरी तरह शांत, सुकून भरा और जमीन से जुड़ा हुआ है।
अंधेरी पश्चिम क्यों है सेलेब्स की पहली पसंद
सारा अर्जुन का यह घर मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में स्थित अंधेरी पश्चिम में है, जिसे सालों से फिल्म इंडस्ट्री का भरोसेमंद और सेफ इलाका माना जाता है। यहां एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में रहते हैं। लोखंडवाला, वर्सोवा और जुहू जैसे पॉश इलाकों की नजदीकी, साथ ही मेट्रो कनेक्टिविटी ने अंधेरी पश्चिम को मुंबई के सबसे डिमांडिंग रेजिडेंशियल ज़ोन में शामिल कर दिया है।
कीमत भी प्रीमियम, लोकेशन भी परफेक्ट
रियल एस्टेट मार्केट की मौजूदा कीमतों और आसपास मौजूद सेलिब्रिटी प्रॉपर्टीज को देखते हुए सारा अर्जुन के इस फ्लैट की वैल्यू करीब 8 से 12 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है। यह अपार्टमेंट एक सिक्योर और गेटेड कॉम्प्लेक्स में है, जो यश राज स्टूडियो, बालाजी टेलीफिल्म्स और एमएक्स प्लेयर जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के बेहद पास है। यही वजह है कि यह लोकेशन प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी काफी प्रैक्टिकल मानी जाती है।
नो शो-ऑफ, ओनली कम्फर्ट
यह फ्लैट कोविड के दौरान खरीदा गया था, जब परिवार ने इसे जल्दबाज़ी में नहीं बल्कि सोच-समझकर सजाया। खास बात यह है कि सारा के पिता राज अर्जुन ने खुद दीवारों पर पेंट किया था। यहां न तो बड़े-बड़े झूमर हैं और न ही दिखावे वाले डेकोर आइटम्स।
जहां हर कोना कुछ कहता है
घर के अंदर सबसे पहले नजर जाती है किताबों से भरी अलमारियों पर, जिनमें पढ़ाई और डांस से जुड़े अवॉर्ड्स और किताबें सलीके से रखी हैं। दीवारों पर लगी तस्वीरें सारा की पहली फिल्म के दिनों की याद दिलाती हैं। एक सनलाइट से भरी बालकनी को रीडिंग कॉर्नर में बदला गया है, जहां बैठकर किताब पढ़ना या बस खामोशी में वक्त बिताना आसान लगता है। पूरे घर में नेचुरल लाइट भरपूर है, जिससे स्पेस खुला और हल्का महसूस होता है।
ड्रीम्स, डांस और डिसिप्लिन से भरा सारा का बेडरूम
घर का सबसे खास कोना सारा अर्जुन का कमरा है। हल्के शेड्स की दीवारें, साफ-सुथरा स्टडी स्पेस, उसकी फेवरेट फिल्मों के पोस्टर और डांस के लिए रखा गया छोटा सा एरिया, सब कुछ उसकी पर्सनैलिटी को बयां करता है। यह कमरा न तो शोर करता है और न ही ध्यान भटकाता है, बल्कि फोकस और सेल्फ-डिसिप्लिन का अहसास देता है।
सादगी में छुपी असली रॉयल्टी
जो भी इस घर में आता है, वह सबसे पहले उन चीज़ों को नोटिस करता है जो यहां नहीं हैं। न चमकता हुआ मार्बल, न जरूरत से ज्यादा सजावट और न ही सोशल मीडिया के लिए बनाए गए परफेक्ट कॉर्नर्स। लिविंग एरिया में सॉफ्ट कलर्स, वुडन फ्लोर और सिंपल फर्नीचर है, जो पूरे स्पेस को गर्माहट देता है।
