Summary: भूमि पेडनेकर ने इंडियन लुक को दिया मॉडर्न ट्विस्ट, साड़ी में दिखीं ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट
भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर अपने रॉयल अंदाज़ से सबका ध्यान खींच लिया। तरुण तहिलियानी की खूबसूरत साड़ी में भूमि ने पारंपरिक खूबसूरती को मॉडर्न टच के साथ पेश किया, जिसमें एलिगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट संगम नजर आया।
Bhumi Pednekar Saree Look: कहते हैं कि असली खूबसूरती वही होती है जो सादगी में भी चमक दिखाए और भूमि पेडनेकर इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। हर बार की तरह इस बार भी भूमि ने अपने फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस किया है। एक्ट्रेस हाल ही में यश बिड़ला के बेटे वेदांत बिड़ला के रिसेप्शन में पहुंची, जिसकी लिए उन्होने डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें ट्रेडिशनल कारीगरी और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल देखने को मिला। भूमि का यह लुक इस बात का सबूत है कि भारतीय कपड़े आज भी ट्रेंड में हैं, बस उन्हें पहनने का तरीका थोड़ा मॉडर्न होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं भूमि के इस खूबसूरत लुक के बारे में, जिसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया।
हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी में भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस अंदाज़

भूमि पेडनेकर ने जो साड़ी पहनी है, वो डार्क वाइन कलर की सिल्क साड़ी है, जिस पर हैंड एम्ब्रॉयडरी का शानदार काम किया गया है। इस साड़ी पर ज़रदोज़, रेशम और मेटैलिक धागों से बारीकी से कढ़ाई की गई है, जो लाइट पड़ते ही एक खूबसूरत शाइन और टेक्सचर दिखाती है। इसकी बॉर्डर पर कर्नाटक की मशहूर ‘बिदरी’ आर्ट का असर दिखता है जिसमें गोल्ड और रोज़ टोन धागों से ज्योमेट्रिक डिज़ाइन बनाए गए हैं। वहीं साड़ी का पल्लू सीक्विन और ज्वेल टोन कलर्स से सजा है, जो हर मूवमेंट पर ग्लो करता है। भूमि ने इसे मैचिंग बीडेड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है, जिससे उनका लुक और भी रॉयल लग रहा है। ये पूरा आउटफिट तरुण तहिलियानी की उस खासियत को दिखाता है, जिसमें ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है।
गहनों ने बढ़ाया लुक का शाहीपन

भूमि के इस ग्लैमरस लुक को उनके ज्वेलरी से एक रॉयल टच मिला। उन्होंने गोलचा ज्वेल्स का रूबी और पर्ल चोकर पहना था, जिसमें बारोक साउथ सी मोती और पीछे की तरफ नक्काशीदार एमरल्ड कार्विंग्स इसे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक दे रहे थे। कानों में उन्होंने अमारिस ज्वेल्स के रूबी पेस्ली इयरकफ्स पहने। हाथों में गोलचा की गोल्ड रिंग्स और मीरा महादेवीया का मारून क्लच उनके पूरे लुक के कलर टोन को खूबसूरती से बैलेंस करता दिखा।
मेकअप और हेयरस्टाइल में दिखी सादगी और ग्रेस
मेकअप की बात करें तो भूमि ने अपना लुक सॉफ्ट और सटल रखा, ताकि उनकी साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा निखरकर सामने आए। उन्होंने ग्लॉसी माउव लिप्स, हल्का पिंक ब्लश और हल्की गुलाबी शिमर आईशैडो के साथ विंग्ड आईलाइनर लगाया, जिससे उनके चेहरे पर एक नेचुरल और डिवाइन ग्लो नजर आया। हेयरस्टाइल की बात करें तो भूमि ने बालों को एक पॉलिश्ड बन में बांधा, जो उनके लुक को एकदम क्लीन रॉयल टच दे रहा था।
इस साड़ी की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे
डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के कलेक्शन से ली गई यह शानदार बिदरी कांजीवरम साड़ी अपने आप में शाही लुक और बेमिसाल कारीगरी का उदाहरण है। इस लग्जरी साड़ी की कीमत करीब ₹6,87,600 है यानी इतनी रकम में आप एक छोटी कार भी खरीद सकते हैं।
