चांद बालियां या कनौती विद झुमके, जानें इस हरतालिका तीज पर कौनसे इयररिंग्स देंगे आपको फेस्टिव लुक: Earrings for Hartalika Teej
Earrings for Hartalika Teej

Bhumi Pednekar Latest Looks: अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली भूमि पेडणेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत और यूनिक लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने कई खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश लुक्स को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। जिन्हें देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। आइए भूमि पेडनेकर के कुछ सबसे खास और यूनिक लुक्स के बारे में जानते हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Also read: करिश्मा तन्ना के यूनिक साड़ी लुक्स बटोर रहे हैं, फैंस की वाहवाही: Karishma Tanna Saree Looks

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के यूनिक और स्टाइलिश लुक्स देख आप भी करेंगे जमकर तारीफ : Bhumi Pednekar Looks

भूमि का खास ट्रेडिशनल अवतार

भूमि ने इस लुक में येलो कलर के इस यूनिक आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरती के साथ ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल किया है।भूमि ने काफी फैशनेबल क्रॉप टॉप के साथ धोती स्कर्ट को कैरी किया है। ये येलो लुक किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस आउटफिट को भूमि ने मैचिंग चूड़ियां, हैवी झुमके, कमर गुच्छा और मॉडर्न स्टाइलिश बाजूबंद के साथ कंप्लीट किया है। भूमि इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, और फैंस की खूब वाहवाही बटोर रही है।

भूमि का खास हेयर स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर अक्सर अपनी साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती है। भूमि ने इस लुक में ब्लूइश सिल्वर कलर की साड़ी को वियर किया है, जिसमें वे किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस खास लुक में भूमि की हेयर स्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया है, उन्होंने इसे खास बनाने के लिए ब्रेड हेयरस्टाइल को डिटेलिंग के साथ खूबसूरती से एक्सेसराइस किया। भूमि का ये लुक सोशल मीडिया पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है।

भूमि की खूबसूरत इंडो वेस्टर्न ड्रेस

भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास लुक को शेयर किया। जिसमें वे बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही थी। भूमि का ये लुक काफी यूनिक और अलग है, जिसमें उन्होंने इंडियन स्टाइल कुर्ता ड्रेस को ट्रेडीशनल इंडियन पायल और खूबसूरत जूतियों के साथ स्टाइल किया। भूमि ने इस खास ड्रेस पर ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी के साथ मिनिमल ज्वेलरी को कैरी किया। भूमि का ये खास इंडोवेस्टर्न लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है।

भूमि का खास रेट्रो स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर ने इस रेट्रो स्टाइल लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। भूमि इस खूबसूरत ब्लैक रेट्रो ड्रेस में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लैक नेट रेट्रो
ड्रेस को हैवी पर्ल ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। भूमि नहीं इस खूबसूरत ड्रेस को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। इस खास रेट्रो लुक में भूमि किसी ओल्ड हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही है। भूमि का ये ओल्ड रेट्रो लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

भूमि की खास साड़ी और महारानी लुक

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक खूबसूरत हैवी साड़ी को रॉयल महारानी स्टाइल में बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया। जिसमें उन्होंने हैवी एंब्रॉडरी वाली साड़ी को एकदम खास और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया। भूमि ने इस लुक को ओल्ड यूनिक हेयर स्टाइल, पर्ल ज्वेलरी और खास कूल हैंड बैग के साथ कैरी किया। इस रॉयल साड़ी लुक को भूमि ने रेट्रो स्टाइल चश्मे के साथ कंप्लीट किया। भूमि के इस खास लुक को देख उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...