Bhumi Pednekar's Stunning Mumbai Home
Bhumi Pednekar's Stunning Mumbai Home

Bhumi Pednekar House: अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड की टैलेंटेड गर्ल भूमि पेडणेकर अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपने शानदार स्टाइल और रियल लाइफ चॉइस की वजह से भी अपने फैंस को काफी इंप्रेस करती हैं। उनके रियल लाइफ हाउस टूर ने सभी का दिल जीत लिया। मुंबई के पास इलाके में बना हुआ भूमि पेडणेकर का घर जितना खूबसूरत है। उतना ही आरामदायक और दिल को सुकून देने वाला भी है। मुंबई में बना  यह घर इतना वार्म और वाइब्रेंट है कि जो भी इसे एक बार देख लेता है सोच में पड़ जाता है कि क्या ऐसा भी घर हो सकता है। इस घर का हर कोना बड़े प्यार और सोच समझ के साथ बनाया गया है। लिविंग रूम हो या बालकनी, सब कुछ पॉजिटिव एनर्जी से भरा हुआ है। लिविंग रूम और हरियाली से भरी हुई बालकनी में बैठकर समंदर की हवा ली जा सकती है। इस घर को भूमि ने दिखावे की बजाय अपनी पर्सनालिटी और वैल्यूज के हिसाब से सजाया है। आइए भूमि पेडणेकर के इस घर की वर्चुअल सैर करते हैं।

भूमि का यह घर शो ऑफ प्रॉपर्टी जैसा ना होकर काफी कंफर्टेबल और सोच-समझ कर बनाया गया है। जैसे ही आप इस घर में कदम रखते हैं। आपको महसूस होता है कि यह घर कितना आरामदायक है। घर का इंटीरियर डिजाइन क्लासिक टच के साथ-साथ मॉडर्न जरूरतों को भी बैलेंस करता है। एंट्रेंस से लेकर लिविंग रूम तक हर जगह वुडन वर्क के साथ-साथ क्रीम और बेज जैसे सॉफ्ट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस घर में एंटीक शोपीस और पुराने लकड़ी के फर्नीचर हैं, जो इस घर को शांत और रिच लुक देते हैं। घर में बहुत ज्यादा सजावट नहीं की गई है लेकिन ऐसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद स्टाइलिश हैं। इस घर की छत  काफी ऊंची है, जिससे घर खुला खुला लगता है। बड़ी-बड़ी खिड़कियों की वजह से घर में नेचुरल लाइट आती है और यह घर को बिल्कुल फ्रेश वाइब देती है। ऐसा लगता है कि बिना तामझाम के भी किसी घर को कितना क्लासी और एलिगेंट बनाया जा सकता है। 

भूमि का लिविंग रूम एकदम रिलैक्सिंग फील देता है। लिविंग रूम में टैन ब्राउन कलर का एक बड़ा सा सोफा मौजूद है, जिस पर बैठते ही जरूर यह एहसास होता होगा कि आप किसी होटल में आ गए हैं। दीवारों पर सुंदर हल्के रंग की पेंटिंग्स हैं। यहां एक बड़ा मिरर मौजूद है। घर का हर एक कोना पूरी तरह प्लांट से भरा हुआ है। इनडोर प्लांट्स सजावट के साथ-साथ घर को नेचुरल फील भी देते हैं। इस लिविंग रूम में बैठकर आप अपनी मनचाही चीजें करना पसंद करेंगे। इस लिविंग रूम से अटैच बालकनी सी फेसिंग है, जिससे आप समुद्र का नजारा देख सकते हैं और बैठे-बैठे समंदर के लहरों की आवाज भी सुन सकते हैं।

हर घर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है किचन। देखने में काफी सिंपल है लेकिन यह पूरी तरह फंक्शनल और मॉडर्न है। यहां वुडन केबिनेट्स है, स्टोन काउंटर है और क्लासिक क्रोकरी से लेकर छोटे-छोटे मसाले के जार सब कुछ वेल ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखा गया है। सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि इस किचन में आपको तांबे के बर्तन और क्ले के जार भी देखने को मिलेंगे। किचन में खिड़की के पास एक छोटा सा हर्ब गार्डन है, जहां भूमि  तुलसी और हरी मिर्च उगाती हैं। 

भूमि पेडणेकर के इस घर की बालकनी एकदम ड्रीम बालकनी है। यहां मिट्टी के गमले में पौधे लगे हुए हैं। लकड़ी की फ्लोरिंग है और छोटा सा झूला मौजूद है। यही कोने में किताबों के लिए अलमारी भी है। भूमि और उनकी मां मिलकर यहां सब्जियां भी उगाती हैं। यानी वह घर में ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करती हैं। इस बालकनी में सुबह की चाय पी जाए तो पूरा दिन काफी परफेक्ट होगा। मेडिटेशन और ध्यान लगाने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है।यह बालकनी किसी छोटे गार्डन से कम नहीं है, जो इसे काफी खास बनाता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...