Summary: एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में गिरे थलपति विजय, वीडियो वायरल
मलेशिया से चेन्नई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के कारण थलपति विजय संतुलन खोकर गिर पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाल ली और एक्टर को कोई चोट नहीं आई।
Thalapathy Vijay Mobbed by Fans: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय रविवार देर रात चेन्नई लौटे, लेकिन उनका यह सफर चर्चा का विषय बन गया। एयरपोर्ट पर मौजूद हजारों फैंस की भीड़ के बीच अचानक ऐसी स्थिति बन गई कि विजय अपना संतुलन खो बैठे और कुछ पलों के लिए गिर पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस के बीच चिंता भी फैल गई।
मलेशिया से लौटते ही एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
थलपति विजय मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित अपनी फिल्म ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होकर चेन्नई लौटे थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट के एग्जिट गेट की ओर बढ़े, वहां पहले से मौजूद फैंस की भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए आगे बढ़ गई।
भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इसी अफरा-तफरी के दौरान विजय का संतुलन बिगड़ा और वह अपनी कार तक पहुंचने से ठीक पहले लड़खड़ाकर गिर पड़े।
सुरक्षा घेरा टूटा, तुरंत संभाला गया मामला
VIDEO | TVK chief Vijay stumbled and fell while trying to get into his car at the Chennai airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
A large crowd of fans gathered to welcome him as he returned from Malaysia.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/x42Kpd0AsW
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए थलपति विजय को संभाला और सुरक्षित रूप से उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं आई। कुछ ही मिनटों में हालात काबू में आ गए और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। इसके बाद विजय के काफिले को एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
फिल्म ‘जना नायकन’ को लेकर बढ़ा उत्साह
बताया जा रहा है कि इस जबरदस्त भीड़ की एक बड़ी वजह ‘जना नायकन’ को थलपति विजय की आखिरी फिल्म माना जाना है। यही कारण है कि फैंस का जोश और उत्साह अपने चरम पर था। ऑडियो लॉन्च इवेंट के बाद विजय की झलक पाने के लिए फैंस चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में जमा हो गए थे, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई।
काफिले की एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि एयरपोर्ट पर मची भगदड़ के दौरान विजय के काफिले की एक गाड़ी को मामूली नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस बारे में अब तक न तो प्रशासन और न ही थलपति विजय की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने बाद में भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति संभाल ली।
ऑडियो लॉन्च पर विजय का भावुक बयान
‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान थलपति विजय ने अपने फैंस को लेकर भावुक बयान भी दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिनेमा छोड़ने का फैसला अपने चाहने वालों के लिए लिया है, जिन्होंने उन्हें सब कुछ दिया। विजय ने कहा कि फैंस ने उन्हें सिर्फ स्टार नहीं बनाया, बल्कि एक ‘कोट्टई’ (किला या गढ़) भी दिया। तमिलनाडु की राजनीति और समाज में ‘कोट्टई’ शब्द किसी मजबूत जनाधार या प्रभाव क्षेत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
राजनीति में सक्रिय हैं थलपति विजय
थलपति विजय सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। उनके राजनीति में कदम रखने के बाद से उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है, जिसका असर ऐसे आयोजनों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ दिखाई देता है।
