Varun Dhawan Shares Emotional Post
Varun Dhawan Shares Emotional Post

Summary: नए साल से पहले वरुण धवन पर दुखों का पहाड़, एंजल का निधन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के घर एक दुखद खबर आई है। उनके प्यारे पालतू कुत्ते एंजल का निधन हो गया है। एंजल वरुण और उनके परिवार के बेहद करीब था। वरुण ने सोशल मीडिया पर एंजल के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं।

Varun Dhawan Sad News: जहां एक तरफ कई बॉलीवुड सितारे नए साल के जश्न की तैयारियां कर रहे हैं, तो वहीं वरुण धवन के घर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, वरुण धवन अपने सबसे करीबी साथी को खोने के गम में डूबे हुए हैं। वरुण धवन के प्यारे पालतू कुत्ते और परिवार के सदस्य की तरह रहे बीगल डॉग ‘एंजल’ का निधन हो गया है। एंजल वरुण धवन के बहुत करीब था और वह अपने पालतू जानवरों को हमेशा परिवार का हिस्सा मानते हैं। एंजल के जाने से वरुण को गहरा सदमा लगा है। वरुण ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

दरअसल, वरुण धवन ने अपने दुख को सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर किया है। उन्होंने एंजल के साथ बिताए प्यारे पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी नताशा भी एंजल के साथ नजर आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि एंजल वरुण ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के बहुत करीब था। वरुण ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस एंजेल। आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया। एक प्यारी पपी और जोई की सबसे अच्छी बहन बनने के लिए धन्यवाद। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे। फिर मिलेंगे।”

वरुण धवन अपने पालतू जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें सिर्फ पालतू नहीं बल्कि अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं। उनके घर में जानवरों की मौजूदगी हमेशा से खास रही है, और वह अपने डॉग्स के साथ समय बिताने में बहुत खुश रहते हैं। एंजल उनके लिए सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, बल्कि उनकी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा था। वह अक्सर अपने दूसरे डॉगी जोई के साथ एंजल की मस्ती और प्यारी बॉन्डिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते थे, जिसमें दोनों की दोस्ती और प्यार साफ नजर आता था। एंजल और जोई की जोड़ी वरुण के फैंस के बीच भी बहुत लोकप्रिय थी, क्योंकि इन दोनों की मासूम हरकतें और साथ बिताए पल सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलते थे।

जैसे ही वरुण ने यह खबर शेयर की, वरुण की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए दुख जताया है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने एंजेल के निधन पर हैरानी जताते हुए लिखा, ‘क्या’। इसके अलावा मौनी रॉय और जोया अख्तर ने भी दुख जताया है। जबकि सोफी चौधरी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुत दुख है। एंजल अब फरिश्तों के पास पहुंच गई।’

वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं। वरुण पहली बार इस तरह की देशभक्ति से लबरेज फिल्म में नजर आएंगे।‘बॉर्डर 2’ में वरुण आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। देशभक्ति से भरी इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है। जबकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इसके अलावा, वरुण अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो अगले साल जून में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...