Viral video
blinkit deliver sindoor

Summary:जब शादी में भूल गए सिंदूर, टेक्नोलॉजी बनी सबसे बड़ा सहारा

लड़के वाले शादी में जरूरी सिंदूर लाना भूल गए, जिससे रस्म रुक गई। क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकिट ने समय पर सिंदूर पहुंचाकर शादी बचा ली।

Blinkit Deliver Sindoor: हर शादी में कोई ना कोई मजेदार घटना जरूर ही घटित होती है, जिसे याद करके लोग सालों तक हँसते हैं। भले ही शादी के माहौल में उन्हें समझ नहीं आता है कि इस सिचुएशन में करें तो क्या करें, लेकिन लोग आपसी सूझ-बुझ से शादियों में हर समस्या का समाधान निकाल ही लेते हैं। एक ऐसी ही शादी का सबसे मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, लोग भी इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Sindoor
Groom’s Family Forgot to Bring Vermilion to the Wedding

इस शादी में दूल्हा-दुल्हन पूरी तैयारी के साथ शादी के मंडप पर बैठें हैं, पंडिजी उनकी शादी करवा रहे हैं, लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि लड़के वाले शादी में सिंदूर लाना ही भूल गए हैं। लेकिन इस शादी में परिवारवालों ने घबराकर किसी को सिंदूर खरीद कर लाने के लिए भेजने के बजाय, तुरंत एक क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकिट से ऑर्डर करके मिनटों में सिंदूर मंगवा लिया, जिससे शादी की रस्म बिना किसी बड़ी रुकावट के आराम से पूरी हो गई और यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गई।

दरअसल शादी के मंडप में सारी रस्में पूरे जोश के साथ चल रही थीं। शादी में फेरे हो चुके थे, घरवाले काफी खुश थे और अगली रस्म की तैयारी हो रही थी। तभी लड़के वालों को अचानक याद आता है कि एक छोटी-सी लेकिन बेहद जरूरी चीज़ सिंदूर छुट गई है। कुछ देर के लिए शादी का माहौल थोड़ा असहज हो जाता है। पंडित जी रस्म रोककर बैठे थे और घरवाले आपस में इधर-उधर देखने लगे कि अब क्या करें, जल्दी से कहीं से सिंदूर मिल जाए।

marriage
ordered sindoor from Blinkit.

शादी जैसे बड़े मौके पर ऐसी छोटी-छोटी भूल तो हो ही जाती हैं, इसी बीच शादी में मौजूद एक लड़की ने सूझबूझ दिखाई और दुकान पर जाकर सिंदूर लाने के बजाए तुरंत अपना मोबाइल निकालकर पास की दुकान ढूंढने के बजाय उसने ब्लिंकिट से सिंदूर ऑर्डर कर दिया। कुछ ही देर में डिलीवरी आ गई और शादी की रुकी हुई रस्में फिर से शुरू हो गईं। इस पूरी घटना ने साबित कर दिया कि शादी-विवाह हो या कोई भी समस्या आज के समय में टेक्नोलॉजी से हर समस्या का आसान हल निकाला जा सकता है।

इस वीडियो की शुरुआत एक “डिस्क्लेमर” के साथ होती है, जिसमें बताया गया है कि यह कोई बनावटी कंटेंट नहीं  है और ना ही कोई पेड प्रमोशन है, बल्कि यह शादी के दिन हुई एक असली गड़बड़ थी। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग ब्लिंकिट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे एक फन के तौर पर देख रहे हैं।

इस वीडियो ने लोगों को हँसाने के साथ-साथ हैरान भी कर दिया है कि शादी में कोई सिंदूर जैसी बेहद जरूरी चीज़ कैसे भूल सकता है। लेकिन जिस तरह से परिवार ने घबराने के बजाय समझदारी दिखाई, वही इस वीडियो को सबसे खास और अलग बना देता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...