Bhumi Pednekar
Bhumi Pednekar Credit: Instagram/Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar Saree: भूमि पेडनेकर हाल ही में फिल्म “मेरे हसबैन्ड की बीवी” में नजर आई हैं। भूमि का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार होता है, जो वेस्टर्न आउटफिट्स में हॉट तो दिखती ही हैं, एथनिक लुक्स में भी गजब की नजर आती हैं। भूमि का हर साड़ी लुक हटके होता है, जिसे पहनना सबके बस की बात नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम भूमि पेडनेकर के 6 शानदार साड़ी लुक्स लाए हैं। 

यह भूमि का लेटेस्ट साड़ी लुक है, जो एक रेडी टू वियर साड़ी है और vaishalisstudio लेबल से है। यह एक प्लेन ब्लू साड़ी है, जिसका बॉर्डर ब्रान्ज़ कलर में है। साड़ी का पल्लू शीयर फैब्रिक में है, जिसे भूमि ने सीधे पल्लू स्टाइल में पहना है। इसके साथ का ब्लाउज देखने लायक है, जो कॉर्सेट लुक में है। ब्लाउज पर थ्री डी फ्लोरल वर्क है और सामने के दोनों हिस्सों को स्ट्रैप्स से जोड़ा गया है। इसके साथ भूमि ने साइड पार्टिंग करके बालों का बन बनाया है। गले में स्लीक चोकर, मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स और माथे पर छोटी सी बिंदी सुंदर लग रही है।

रॉ मैंगो लेबल की यह एक मल्टी कलर चेकर्ड साड़ी है, जिस पर पिंक, ग्रीन और यलो कलर प्रमुखता से हैं। इस साड़ी को भी भूमि ने सीधे पल्लू स्टाइल में पहना है। साथ में डीप प्लंजिंग ग्रीन सैटिन ब्लाउज ग्लैम लुक दे रहा है। इसके साथ भूमि ने साइड पार्टिंग करके बाल खुले रखे हैं। गले में लाइट ग्रीन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स हैं। यहां भूमि का मेकअप सिम्पल और सोबर है। 

यह भूमि का हटके और फ्यूजन साड़ी लुक है, जिसके साथ उन्होंने कॉर्सेट स्टाइल का ब्लाउज पहना है। साड़ी के पल्लू को ब्लाउज के ऊपर से पीछे न ले जाकर ब्लाउज के अंदर से ले जाया गया है। यह लुक साड़ी को हटके लुक दे रहा है। खास बात तो यह है कि भूमि की यह साड़ी भूमि ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और मिडिल पार्टिंग की है। कान में मोतियों की लड़ी वाली इयररिंग्स पहना है और ग्लैम मेकअप किया है। 

यह साड़ी तरुण तहीलियानी लेबल से है, जिसके साथ भूमि ने कॉर्सेट ब्लाउज पहना है। यह कॉर्सेट ब्लाउज फ्रन्ट ज़िप के साथ है। इस साड़ी के पल्लू को भूमि ने दोनों हाथ में लिया हुआ है और गले पर अलग से स्कैलप बॉर्डर दुपट्टा कैरी किया है। भूमि ने इसके साथ पोलकी इयररिंग्स पहना है और माथे पर छोटी बिंदी लगाई है। मिडिल पार्टिंग करके बालों को पीछे बांधा है और आधे बाल खुले रकहे हैं। विंग्ड आई लाइनर उन पर बहुत सूट कर रहा है। 

यह एक रदी टू वियर साड़ी है, जो vaishalisstudio लेबल से है। इस साड़ी को पतले प्लीट्स करके पहना गया है, जो बहुत सुंदर लुक दे रहा है। इसके साथ का हॉल्टर ब्लाउज तितली लुक में है और साड़ी की खूबसूरती को कई गुना अधिक बढ़ा रहा है। ब्लाउज पर थ्री डी फ्लोरल वर्क है, जिससे मैच करता रोज स्टड्स उन्होंने कान और रिंग उंगली में पहना है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...