Neeta Ambani/Radhika Ambani
Neeta Ambani/Radhika Ambani

Ambani Ladies Saree for Wedding: अंबानी फैमिली की महिलाएं जो भी पहनती हैं, सब हटके होता है। लेकिन अंबानी फैमिली की महिलाओं का साड़ी को लेकर जो पसंद है, उसकी बात ही निराली है। इसलिए आज इस लेख में हम आपके लिए अंबानी लेडीज के 7 साड़ी लुक्स लाए हैं, जो शादी की शाम पहनने के लिए सही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीता अंबानी का आता है, इनके बाद श्लोका अंबानी, राधिका अंबानी और ईशा अंबानी का आता है। 

नीता जी की यह बेज कलर की साड़ी बनारसी पैटर्न में है, जिस पर फ्लोरल जरी वर्क है। इसके साथ उन्होंने बेज कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है और बेज कलर में डबल लेयर वाला स्टोन नेकलेस पहना है। कान में मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में मैचिंग कड़े पहने हैं। माथे पर बिंदी लगाए वह परफेक्ट वेडिंग गेस्ट दिख रही हैं। 

श्लोका अंबानी की यह गोल्डन साड़ी हाउस ऑफ मसाबा लेबल से है, जिसे उन्होंने अपनी नानी की जूलरी के साथ पेयर किया है। यह एक प्लेन गोल्डन साड़ी है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क है। इसके साथ सिम्पल मैचिंग ब्लाउज है लेकिन श्लोका ने इसके साथ लाइट ग्रीन कलर का एक दुपट्टा अलग से कैरी किया है। 

यह सीक्विन साड़ी मनीष मल्होत्रा लेबल से है, जिसका रंग लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक है। इसके साथ श्लोका ने पिंक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। गले में ज्योमेट्रिक पैटर्न का नेकलेस और कान में इयररिंग्स पहने वह प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं, जो मेसी लुक में हैं और हाथ में साड़ी से मैच करते बैंगल्स पहने हैं। 

अबू जानी संदीप खोसला लेबल से यह एक्वा ब्लू साड़ी मुगल जाली वर्क में है, जिस पर सीक्विन, क्रिस्टल और रेशम वर्क है। इस साड़ी को स्वरोस्की क्रिस्टल ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है, जिसके काउल स्लीव्स हैं। राधिका ने इस साड़ी के साथ चोकर पहना है और बालों का जूड़ा बनाया है। 

राधिका अंबानी की यह साड़ी फुल सीक्विन वर्क के साथ है, जिसका स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी बिल्कुल मैचिंग है। इसके साथ राधिका ने डायमंड लेयर्ड चोकर और झुमके पहने हैं। बालों का फ्लोरल बन बनाया है और माथे पर छोटी बिंदी लगाई है। 

ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत अंबानी की शादी में इस सिल्क रेशम वर्क वाली पेस्टल साड़ी को पहना था। मनीष मल्होत्रा लेबल की इस साड़ी पर फुल फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी वर्क है, जिसका गोल्डन जरी बॉर्डर सुंदर दिख रहा है। इसके साथ ईशा ने सेज ग्रीन कलर का बांधनी दुपट्टा भी कैरी किया है। हेवी चोकर, मैचिंग इयररिंग्स, मांगटीका और कंगन के साथ ईशा का यह लुक परफेक्ट है।  

यह ऑरेंज साड़ी अर्पित मेहता लेबल से है, जो बांधनी लुक में है। इसक साथ ईशा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। साथ में मैचिंग बेल्ट इस साड़ी को और खूबसूरत बना रहा है। ग्रीन चोकर, मैचिंग झुमका और मांगटीका के साथ ईशा ने ब्लैक बिंदी भी लगाई है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...