Nita Ambani in Orange Bandhej Saree at Mudit Dani Wedding with Mukesh Ambani
Nita Ambani in Orange Bandhej Saree at Mudit Dani Wedding with Mukesh Ambani

Summary: मुदित दानी की शादी में छाया नीता अंबानी का रॉयल अंदाज़

नीता अंबानी हाल ही में टेबल टेनिस चैंपियन मुदित दानी की हाई-प्रोफाइल शादी में एक खास लुक में नज़र आईं। उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी बंधेज साड़ी को स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज़ और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया, जो ट्रेडिशन और ट्रेंड का शानदार मेल था।

फेमस बिजनेसवुमन नीता अंबानी हाल ही में टेबल टेनिस चैंपियन मुदित दानी की शादी में अपने खास लुक में नजर आईं। उन्होंने ऑरेंज रंग की बंधेज साड़ी को एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहना, जो पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर मेल था। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा।

Nita Ambani in Orange Bandhej Saree
Nita Ambani in Orange Bandhej Saree

जब बात फैशन और एलिगेंस की होती है, तो नीता अंबानी हमेशा एक मिसाल बनकर सामने आती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन और कल्चरल आइकन नीता अंबानी एक बार फिर अपने शानदार लुक्स से चर्चा में हैं। मौका था टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी की शादी का, जहां नीता अंबानी ने अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई। इस खास अवसर पर नीता अंबानी ने पारंपरिक बंधेज साड़ी को एक बिल्कुल नया, मॉडर्न ट्विस्ट देकर पहना। गहरे नारंगी रंग की यह साड़ी न केवल राजस्थानी संस्कृति की झलक दे रही थी, बल्कि उस पर की गई बारीक कढ़ाई और कंटेम्पररी ब्लाउज डिजाइन ने उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया।

Nita Ambani Look in Orange Bandhej Saree
Nita Ambani Look in Orange Bandhej Saree

नीता अंबानी ने इस लुक को बड़े ही सलीके से कैरी किया। सबसे खास था इस ऑरेंज बंधेज साड़ी के साथ उनका ब्लाउज। यह ब्लाउज लगभग बैकलेस था, जो उनके लुक को और खास बना रहा था। ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक नीता अंबानी के एथनिक लुक को हटके बना देता है। नीता जी का जूलरी सेलेक्शन भी लाजवाब रहा। पर्ल वाला लॉन्ग क्लासिक कुंदन नेकपीस, स्टड्स और स्टेटमेंट रिंग उनके पूरे आउटफिट को कंप्लीट कर रहे थे। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करके स्लीक बन में स्टाइल किया और व्हाइट गजरा लगाया था। नीता जी ने मेकअप को मिनिमल रखते हुए ग्लोइंग स्किन पर फोकस किया, जो उनकी उम्र और ग्रेस दोनों को बखूबी उभार रहा था।

Nita Ambani with Mukesh Ambani and Veda Ambani at Mudit Dani Wedding
Nita Ambani with Mukesh Ambani and Veda Ambani at Mudit Dani Wedding

मुदित दानी की शादी एक हाई प्रोफाइल सेलिब्रेशन रही, जहां देश-विदेश के तमाम सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्सपर्सन और बिजनेस आइकॉन्स शामिल हुए। नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेन्ट अंबानी और पूरे अंबानी फैमिली की मौजूदगी इस समारोह में एक अलग ही रॉयल टच लेकर आई।

नीता अंबानी का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह एक मैसेज भी था कि भारत की पारंपरिक कला और पहनावे को हम गर्व के साथ आधुनिक दुनिया में कैसे प्रस्तुत कर सकते हैं। उनकी साड़ी, जूलरी और स्टाइल ने इस बात को बखूबी दर्शाया कि एथनिक और कंटेम्पररी फैशन का संगम किस तरह से किया जाए। नीता अंबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन केवल कपड़े पहनने का तरीका नहीं, बल्कि एक सोच भी है। मुदित दानी की शादी में उनके इस लुक ने न सिर्फ सबका ध्यान खींचा, बल्कि यह भी दिखाया कि भारतीय महिलाओं के लिए ब्यूटी और एलिगेंस का असली मतलब क्या होता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...