Neeta Ambani Traditional Looks: नीता अंबानी अक्सर अपनी ड्रेसेज और साड़ी को लेकर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। बेहद खूबसूरत साड़ियों और यूनिक ड्रेपिंग स्टाइल नीता के हर लुक को बेहद खास बना देता है। देश के सबसे अमीर फैमिलियों में शुमार अंबानी परिवार की नीता बेहद सुंदर हैं, और साथ ही उनका ड्रेसिंग स्टाइल उनकी इस सुंदरता में चार चांद लगा देता है। अक्सर कई खास मौकों पर नीता साड़ी कैरी करती हैं, ऐसे में मीडिया से लेकर बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स हमेशा ही उनके लुक्स को रेट करते हैं और फैन्स को भी उनके ये लुक्स काफी प्यारे लगते हैं।
नीता अंबानी की साड़ियां जहां बेहद खूबसूरत होती हैं, वहीं नीता का साड़ी कैरी करने का स्टाइल भी काफी अलग हटकर होता है। कभी नीता खुले पल्ले के साथ नजर आती हैं तो कभी नीता गुजराती स्टाइल में सीधा पल्ला कैरी करती हैं। नीता का लुक कोई सा भी हो, लेकिन वो हमेशा हो बहुत खूबसूरत नजर आती हैं। कई फैशन के जानकर यहां तक कहते हैं कि नीता अपने लुक्स के मामले में अपनी उम्र को भी चीट करती हैं। 59 वर्ष की उम्र में भी नीता की सुंदरता का कोई तोड़ नहीं है। इस आर्टिकल में आप खास तौर पर जानेंगे नीता के उन पांच लुक्स के बारे में, जिन्हे जनता द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया और उनके ये लुक्स फैशन ट्रेंड सेटर बन गए।
नीता अंबानी के यूनिक और रॉयल साड़ी लुक्स
NMACC में बनारसी साड़ी

नीता अंबानी ने हाल ही में अपने कल्चरल सेंटर ” नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर” के उद्घाटन में एक ब्लू कलर की बनारसी साड़ी कैरी की थी, जिसमे हर किसी ने उनके लुक को काफी सराहा था। बता दें, नीता ने इस खास मौके पर डार्क ब्लू कलर की बनारसी साड़ी कैरी की। गोल्डन बनारसी बॉर्डर और बूटी कढ़ाई की इस साफी में नीता का लुक सबसे हटकर था। इस ब्लू साड़ी को उन्होंने ओपन पल्लू स्टाइल में ग्रीन हैंगिंग कुंदन ज्वेलरी के साथ कैरी किया था।
रेड क्रीम साड़ी

नीता अंबानी खास मौकों पर भारतीय सांस्कृतिक वेशभूषा साड़ी से हर किसी का मन मोह लेती हैं। नीता ने ऐसे ही एक खास मौके पर क्रीम कलर बेस्ड, रेड बॉर्डर वाली गोटा पत्ती साड़ी कैरी की थी। सीधे पल्लू में कैरी की इस साड़ी में नीता बहुत खूबसूरत लग रही थी। नीता ने इस साड़ी के साथ एक नेक चोकर और एक लॉन्ग चेन नेक पीस, कैरी किया था, जिसमे वे बहुत ज्यादा सुंदर लग रही थी। नीता के लुक को उनके खास मांग टीके और इयर रिंग ने और भी ज्यादा एन्हांस कर दिया था।
आइवरी साड़ी लुक

नीता अंबानी जितनी खूबसूरत साड़ियों का चुनाव करती हैं, उनको कैरी करने का स्टाइल भी उतना ही खास और खूबसूरत होता है। नीता अंबानी ने एक बेहद खास मौके पर आइवरी कलर में सीक्वेन साड़ी कैरी की थी, जिस पर गोल्डन जरी पैचेज मौजूद थे। इस बेहद खास और खूबसूरत साड़ी के साथ नीता अंबानी ने कुंदन की बहुत सुंदर और यूनिक ज्वेलरी कैरी की थी।
पर्पल गोल्डन साड़ी

नीता अंबानी का साड़ी कलेक्शन इतना खास होता है कि भारत की हर नारी उनके साड़ी डिजाइंस को अपनी वॉर्डरोब शामिल करना चाहती है। नीता अंबानी ने एक खास मौके पर पर्पल और गोल्डन कलर की जरी साड़ी कैरी की थी। जरी की इस बेहद खूबसूरत साड़ी को कॉम्प्लीमेंट करते हुए उन्होंने एडी की स्पेशल ज्वेलरी कैरी की थी।
चिकनकारी साड़ी

कई बार सिंपल लुक भी बेहद खास लगते हैं। ऐसा ही एक अनुभव नीता ने भी सभी फैशन डिजाइनर और इनफ्लुएंसर्स को कराया था। एक बेहद खास मौके पर नीता ने कोई हेवी साड़ी कैरी न करते हुए ऑफ व्हाइट कलर की एक चिकनकारी साड़ी कैरी की। इस साड़ी में नीता किसी महारानी की तरह रॉयल और खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ नीता ने वाइन कलर के स्टोन की एक माला कैरी की थी, जिसने उनके इस लुक को चार चांद लगा दिए थे।
