जवान फिल्‍म की खूबसूरत एक्‍ट्रेस नयनतारा का ब्‍यूटी रुटीन करें फॉलो, मिलेगा जादुई निखार: Nayanthara Beauty Routine
Nayanthara Beauty Routine Credit: Istock

Nayanthara Beauty Routine:  लेडी सुपरस्‍टार के नाम से मशहूर फिल्‍म जवान की अभिनेत्री नयनतारा वर्तमान में खूबसूरत और टेलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्‍ट में शामिल हो चुकी हैं। वे आपने बोल्‍ड अंदाज और अभिनय के अलावा अपनी चमकदार और आकर्षक लुक की वजह से भी युवाओं की फैन लिस्‍ट में टॉप पर हैं। उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यूह में बताया था कि वे अपनी स्‍किन की काफी देखभाल करती हैं। वह स्किन पर एक्‍सपेरिमेंट्स करने से कतराती हैं इसलिए वे अधिकतर एक समान रुटीन फॉलो करती हैं, जिससे स्किन ग्‍लो‍इंग और नरिश हो सके। यदि आप भी नयनतारा की तरह जादुई निखार पाना चाहती हैं तो उनका ये ब्‍यूटी रुटीन फॉलो कर सकती हैं।

सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल

Nayanthara Beauty Routine
Nayanthara Beauty Routine-Sunscreen

सनस्‍क्रीन लगाने से स्किन को सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाने में मदद मिलती है। अभिनेत्री नयनतारा अपनी स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करना नहीं भूलतीं। ये उनके स्किन केयर रुटीन का अहम हिस्‍सा है। वह अधिकतर हर्बल बेस सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करना पसंद करती हैं।

दो बार करती हैं फेस वॉश

जवान फिल्‍म की अभिनेत्री नयनतारा अपने फेस को साफ रखने के लिए दिन में दो बार फेस वॉश करती हैं। एक बार सुबह उठने पर और एक बार रात को सोने से पहले। इसके बाद वो अपने फेस को टोन करना नहीं भूलतीं। दिन में दो बार फेस को धोना आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। खासकर उमसभरी गर्मी में नियमित रूप से अपने फेस को साफ करना चाहिए।

फलों का उपयोग

फल सिर्फ खाने से ही नहीं बल्कि लगाने से भी स्किन को लाभ मिलता है। नयनतारा स्किन को आकर्षक और चमकदार बनाने के लिए फलों का गूदा और रस का इस्‍तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि फल उनकी स्किन को फ्रेश रखने में मदद करते हैं। फलों का उपयोग वे पैक और मसाज के रूप में करना पसंद करती हैं।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

सीटीएम रुटीन

नयनतारा स्किन केयर
Nayanthara Beauty Routine-CTM routine

नयनतारा स्किन को क्‍लीन करने के लिए सीटीएम रुटीन फॉलो करती हैं। सीटीएम यानी क्‍लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग रुटीन। वे दिन में दो बार इस रुटीन को फॉलो करती हैं जिससे उनकी स्किन हमेशा साफ और चमकदार दिखाई देती है। इसके लिए वह आयुर्वेदिक प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करना पसंद करती हैं।

बालों को दें ऐसी चमक

नयनतारा स्किन के साथ अपने बालों का भी विशेष ध्‍यान रखती हैं। उनका कहता है कि उनका अधिकतर वक्‍त सेट या शूटिंग में गुजरता है जिस वजह से बाल सूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए वह बालों को पोषक तत्‍व प्रदान करने के लिए कोकोनट ऑयल की मसाज करती है। ऐसा वह हफ्ते में 1-2 बार करती हैं।

आंखों के लिए नेचुरल काजल

आंखों को बोल्‍ड और लाईमलाइट में लाने के लिए नयनतारा काजल का प्रयोग करती हैं। उनका कहना है कि वे सनस्‍क्रीन और काजल के बिना घर से बाहर नहीं निकलतीं। वे अधिकतर नेचुरल काजल लगाना पसंद करती हैं। नेचुरल काजल लगाने से आंखों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता साथ ही आंखें स्‍वस्‍थ बनी रहती हैं। मार्केट में कई ब्रांड के नेचुरल काजल उपलब्‍ध हैं आप अपनी पसंद के काजल का चुनाव कर सकती हैं।