Nayanthara Vacation Photos: साउथ इंडियन अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन अपनी शानदार केमिस्ट्री से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। यह पावर कपल इन दिनों अपने जुड़वां बेटों के साथ नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर में छुट्टियां मना रहा है। नयनतारा ने अपनी इस फैमिली ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नयनतारा अपने पति और बच्चों के साथ कितनी खुश हैं। अब चलिए जानते हैं कि नयनतारा के इस ट्रिप में क्या क्या खास रहा है।

Nayanthara Vacation Photos
Nayanthara Amsterdam Vacation Photos – Titanic pose

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नयनतारा और विग्नेश एम्सटर्डम की गलियों में घूमते घूम रहे हैं। एक फोटो में दोनों साथ चलते हुए मुस्कुरा रहे हैं, जैसे किसी फिल्म का सीन हो। दूसरी फोटो में ये जोड़ी ‘टाइटैनिक पोज़’ करती नजर आ रही है – नयनतारा सामने हाथ फैलाए खड़ी हैं और विग्नेश उन्हें पीछे से थामे हुए हैं।

वहीं, दूसरी तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश अपने जुड़वां बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। बच्चे हरे घास पर चलते हुए अपने मम्मी-पापा का हाथ पकड़े हैं। दोनों बेटे एक जैसे कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं, जो इस पल को और भी खूबसूरत बनाता है।

Nayanthara
Nayanthara amsterdam vacation look

छुट्टियों के दौरान नयनतारा ने एक कूल और कंफर्टेबल लुक चुना। उन्होंने डेनिम की मिनी स्कर्ट के साथ ब्लैक ओवरसाइज टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों को हाफ टाई-अप स्टाइल में खुला छोड़ा और हाथों में एक स्लिंग बैग कैरी किया। एक्ट्रेस का यह लुक वेकेशन के लिए बिल्कुल कंफर्टेबल है। वहीं अगर उनके हसबैंड विग्नेश की बात करें, तो उन्होंने भी एक काफ़ी कंफर्टेबल लुक चुना था। उन्होंने डेनिम जींस के साथ एक शर्ट पहनी थी, जिसमें वह काफ़ी अच्छे और हैंडसम लग रहे थे।

आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में शादी की थी। उनकी शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान भी शामिल हुए थे। शादी के कुछ महीनों बाद ही इस कपल ने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बेटों का वेलकम किया, जिनका नाम उन्होंने उयिर और उलग रखा।

नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने शाहरुख़ ख़ान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में काम किया था। उनकी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ है, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। इस फिल्म में नयनतारा के साथ यश, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...