Bharti Singh and Reem Shailkh
Bharti Singh and Reem Shailkh

TV Actors Salary: हम आम लोगों को लगता है कि टीवी एक्टर्स खूब पैसे कमाते हैं जबकि सच यह नहीं है। ऐसा हम नहीं बल्कि टीवी के दिग्गजों का कहना है। हाल ही में भारती सिंह के एक पॉडकास्ट पर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने राज खिलते हुए बताया कि किस तरह टीवी एक्टर्स को महज 50,000 रुपये की सैलरी पर रखा जाने लगा है। आइए जानते हैं टीवी एक्टर्स की सैलरी पर भारती सिंह और रीम शेख का क्या कहना है। 

एक्ट्रेस रीम शेख़ पिछले 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और इन दिनों उन्हें “लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2” में देखा जा रहा है। रीम हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर नजर आईं और उन्होंने टेलीविज़न इंडस्ट्री में इन दिनों बजट की कमी के बारे में बात की। रीम ने कहा कि किस तरह से आज के एक्टर्स की सैलरी बहुत कम हो गई है। रीम की इस बात पर हर्ष लिंबाचिया ने भी जवाब देते हुए कहा कि वाकई एक्टिंग का मार्केट बहुत खराब हो गया है और अब बड़े बजट के शो नहीं बन रहे हैं। हर्ष ने आगे कहा, “आजकल लाफ्टर शेफ जैसे बहुत कम बड़े शो बन रहे हैं क्योंकि बजट कम हो गया है। अब तो मुझे ऐसा लगने लगा है कि टीवी संघर्ष कर रहा है और नीचे की ओर जा रहा है।”

रीम शेख ने आगे कहा, “तीन बड़े शो के बाद मुझे लगा कि अब मुझे प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख रुपये मिलेंगे। यह अभी भी कम पैसे ही हैं, क्योंकि इतने पैसे 15 साल पहले एक्टर्स को रोजाना दिए जाते थे। लेकिन दुख की बात है कि असल में बजट इन आंकड़ों से बहुत दूर है। 15 साल तक इतनी मेहनत करने और इतना काम करने के बाद भी बजट नहीं है।” 

हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि उन्हे यह जानकार आश्चर्य हुआ कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को कसौटी ज़िंदगी की के लिए रोजाना 1 लाख रुपये दिए जाते थे। फिर भारती सिंह ने कहा, “बजट में कटौती की गई है और अधिक काम की उम्मीद है।” रीम शेख ने कहा, “लोग सोचते हैं कि मैं बचपन से ही कमाती आ रही हूं, इसलिए मैंने अब तक बहुत सारी प्रॉपर्टी बना ली होंगी, जबकि यह सच नहीं है। अब जब कमाने की बारी आई है, तो स्थिति ही बदल गई है।” 

हर्ष ने यह भी बताया कि कैसे वह और भारती लोन लेकर जी रहे हैं। हर्ष ने कहा, “हम एक जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। मुझे एक चैनल पर शो होस्ट करते और भारती को दूसरे चैनल पर शो होस्ट करते देखकर लोग सोचते हैं कि मैं 20 लाख रुपये प्रतिदिन चार्ज कर रहा हूं, और भारती को 50 लाख रुपये रोजाना मिलते होंगे। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। हम लोन पर जी रहे हैं और अगर हम अपने पास आने वाले काम को नहीं लेंगे, तो कोई और ले लेगा।” 

YouTube video

रीम शेख ने खुलासा किया कि अब एक्टर्स को हर महीने सैलरी मिलने लगी है। उन्होंने कहा, “अब टीवी पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है कि आपको रोजाना की जगह हर महीने सैलरी दी जाएगी। एक्टर्स को 50,000 रुपये महीने पर रखा जाता है, फिर वे आपसे 22 दिन या 30 दिन काम करवा सकते हैं। ऐसे में एक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ता है, जिनके पास सोशल मीडिया ही एकमात्र रास्ता बचता है”। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...