Overview: 'लाफ्टर शेफ्स 2' के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पर इमोशनल हुए कंटेस्टेंट्स
Laughter Chefs 2 Last Episode: इन दिनों टीवी पर "लाफ्टर शेफ्स" का जलवा कायम है। पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था और अब दूसरा सीजन भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। इस शो की टीआरपी लगातार शानदार बनी हुई है।
Laughter Chefs 2 Last Episode: इन दिनों टीवी पर “लाफ्टर शेफ्स” का जलवा कायम है। पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था और अब दूसरा सीजन भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। इस शो की टीआरपी लगातार शानदार बनी हुई है। कुकिंग और कॉमेडी का यह अनोखा मेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। आज यह शो एक “कम्फर्ट शो” बन गया है, जिसे लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए देखना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके फैंस इस वक्त काफी इमोशनल हैं। शो अब बंद होने वाला है।
शो का हिस्सा रहे ये कंटेस्टेंट्स
शो की होस्टिंग कर रही हैं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जबकि फेमस शेफ हरपाल सिंह सोखी इस बार भी जज की भूमिका में हैं। इस सीजन में दर्शकों को कई चर्चित चेहरे देखने को मिले—जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा, रीम शेख, एली गोनी और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। इससे पहले अब्दु रोज़िक और मन्नारा चोपड़ा भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं।
कौन होगा लाफ्टर शेफ्स 2 का विजेता
Who knew Karan Kundrra had chef skills hidden under all that swag? 🧑🍳This win hits different. Because it's not just about food…it's about passion, personality, and pure heart.
— y_j (@yj_153) June 25, 2025
Congratulations on the well-deserved win! @kkundrra#karankundrra #LaughterChefsSeason2 #TejRan pic.twitter.com/7YPu9Qb53y
हाल ही में “लाफ्टर शेफ्स 2” के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग पूरी हुई। जहां पहला सीजन एली गोनी और राहुल वैद्य की जीत के साथ खत्म हुआ था, वहीं दूसरे सीजन को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह था। शुरुआत में खबर आई थी कि इस बार भी अली गोनी विजेता बन गए हैं और उनकी जोड़ी एक बार फिर राहुल वैद्य के साथ रही। लेकिन अब सच सामने आ चुका है।
करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने विजेता
BREAKING 🚨 : #ElvishYadav and #KaranKundrra emerge as the *winners* of *#LaughterChefsSeason2 Season 2* on Colors TV! 🎉🔥
— Vivek Mishra (@actor_vivekm89) June 25, 2025
Their unbeatable chemistry and comic timing stole the show! 👨🍳😂
#LaughterChefs2 pic.twitter.com/QT7E2vwM82
असल में, इस सीजन के विनर करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने हैं। शूटिंग के बाद सामने आए वीडियो में करण और एल्विश को ट्रॉफी पकड़े हुए देखा गया है, जिससे उनकी जीत की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे स्थान पर एली गोनी और रीम शेख रहे, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक की जोड़ी रही। इस दौरान हर कोई बहुत ही इमोशनल था। सभी की आंखों में आंसू थे।
यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस ने करण और एल्विश को बधाइयों से नवाजा। शो के सभी प्रतियोगियों ने शूटिंग खत्म होने के बाद अपने इमोशनल मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए। फिनाले की शूटिंग के दौरान सेट पर खूब मस्ती और हंसी-मजाक देखने को मिला।
ग्रैंड फिनाले में दिखेगा ये सितारा
Sab koi haarne ka intezar kar rahe the aur yaha bhai ne trophy 🏆 jit gya .. bhai maza aa gya .. be continued winning strike #ElvishYadav #LaughterChefsS2 #LaughterChefsSeason2 #ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/mWFQtz8Kow
— DeEpaK GuPta (@KumarDe58098687) June 25, 2025
ग्रैंड फिनाले में एक खास सरप्राइज भी देखने को मिलेगा—टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला भी एपिसोड में नजर आएंगे। वह अपने अपकमिंग रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जिसमें वह अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ नजर आएंगे। इस शो को मुनव्वर फारुकी होस्ट करने वाले हैं और वह भी ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बने। “लाफ्टर शेफ्स 2” का यह सफर दर्शकों के लिए यादगार रहा और इसकी कामयाबी ने इसे टीवी के टॉप रियलिटी शोज की लिस्ट में शामिल कर दिया है।
