Laughter Chef 2 Contestant: लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन जनवरी 2025 में प्रीमियर होने जा रहा है, और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह शो अपने पहले सीजन में दर्शकों को खूब हंसाने और मनोरंजन करने में सफल रहा था। इस बार शो में कुछ पुराने चेहरों के साथ नए सितारे भी नजर आएंगे। इसे एक बार फिर से भारती सिंह होस्ट करेंगी, जबकि मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाएंगे।
बिग बॉस 18 में हुआ कंटेस्टेंट का एलान
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की घोषणा हाल ही में बिग बॉस 18 में की गई। भारती सिंह इस शो का प्रमोशन करने के लिए मन्नारा चोपड़ा के साथ बिग बॉस के सेट पर पहुंचीं। उन्होंने खुलासा किया कि यह शो जनवरी 2025 में शुरू होगा। हालांकि, प्रीमियर की डेट और टाइम अभी तय होना बाकी है।
ये हुए कंटेस्टेंट्स कंफर्म ?
इस बार लाफ्टर शेफ्स 2 में टीवी और सोशल मीडिया के कुछ बड़े सितारे नजर आएंगे। शो में शामिल होने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है-
राहुल वैद्य
सुदेश लहरी
एल्विश यादव
अब्दु रोजिक
रुबीना दिलैक
अंकिता लोखंडे
विक्की जैन
कृष्णा अभिषेक
कश्मीरा शाह
मन्नारा चोपड़ा
अभिषेक कुमार
समर्थ जुरेल
यह रहेगी शो की थीम
लाफ्टर शेफ्स एक ऐसा शो है जो कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा मेल प्रस्तुत करता है। कंटेस्टेंट्स को न केवल अपने कुकिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों और जज को भी प्रभावित करना होता है। शो का फॉर्मेट दर्शकों को खूब पसंद आता है क्योंकि इसमें हास्य और रचनात्मकता का अनोखा संगम होता है।
पहले सीजन रहा सफल
पिछले सीजन में कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य, अली गोनी, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी और रीम शेख जैसे सितारे नजर आए थे। इन सभी ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। शो में कॉमेडी के साथ कुकिंग को जोड़ने का जो फॉर्मेट पेश किया गया, वह दर्शकों को काफी पसंद आया।
इस बार क्या है नया?
सीजन 2 में कुछ पुराने चेहरों की वापसी हो रही है, जैसे सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक। वहीं, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव जैसे नए सितारे भी इसमें शामिल हो रहे हैं। खास बात यह है कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। दोनों की केमिस्ट्री पहले ही चर्चाओं में रही है, और अब उन्हें एक साथ देखना रोमांचक होगा।
लाफ्टर शेफ्स 2 से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन इस बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होता है।
