Overview: हप्पू करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन, मुशायरे से जीतेंगे सभी का दिल
Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन आए दिन अपने साथ हंसी का एक नया डोज लेकर आता है। इस शो में रोज कुछ नया देखने को मिलता है। शो में कितना भी टेंशन क्यों ना हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में हप्पू की पलटन कभी फेल नहीं होती। लंबे वक्त से शो में हप्पू के घर को लेकर काफी टेंशन चल रहा है।
Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन आए दिन अपने साथ हंसी का एक नया डोज लेकर आता है। इस शो में रोज कुछ नया देखने को मिलता है। शो में कितना भी टेंशन क्यों ना हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में हप्पू की पलटन कभी फेल नहीं होती। लंबे वक्त से शो में हप्पू के घर को लेकर काफी टेंशन चल रहा है।
हप्पू और बेनी ने मिलकर घर को बचाने के लिए काफी कुछ किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। अब हप्पू एक नई गेम खेलने वाले हैं, जिससे उनका घर बच पाता है या नहीं ये, तो देखने वाली बात होगी। आइए देखें हप्पू के उलटन पलटन का नया अपडेट क्या है?
दही-भल्ला बचाएगा मकान
शो के एक नए प्रोमो का क्लिप इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हप्पू और उनका परिवार अफसर साहब के सामने बैठा नजर आ रहा है। तभी अम्माजी अपने मेहनत के बारे में बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने खूब मेहनत से दही-भल्ला तैयार किया है। दही-भल्ले का नाम सुनते ही अफसर साहब के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वो खुश हो जाते हैं।
दरअसल, ये सब उन्हें खुश करने की प्लानिंग थी। हालांकि अब ये देखने वाली बात ही कि क्या दही-भल्ले से खुश होकर अफसर साहब हप्पू को उनका घर वापस देंगे? या फिर शो में कोई नया धमाका होगा।
राजेश ने उठाए हप्पू की कला पर सवाल
वहीं, शो के दूसरे प्रोमो क्लिप में राजेश और हप्पू रोमांस करते नजर आ रहे हैं। जिसमें राजेश उनसे कहती हैं, “तुम्हारे पास तो कोई ऐसी कला ही नहीं है, जिसके बारे में हम मोहल्ले के लोगों के आगे शान से बता सकें।” इस पर हप्पू अपनी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं और अपने मुशायरे की कला के बारे में बताते हैं।
हप्पू का मुशायरा
इसके बाद आगे दिखाया गया है कि हप्पू अपनी कला दिखाने के लिए सभी के आगे शेरों-शायरी करने लगते हैं। सभी लोग उनकी शायरी से काफी इंप्रेस भी हो जाते हैं। इसके बाद खुश होकर हप्पू अपनी कला दिखाने के लिए मोहल्ले में एक मुशायरा ही रख देते हैं। रात को जब मुशायरा की महफिल लगती है, तब हप्पू सिंह के साथ कुछ अलग ही हो जाता है।
हप्पू सिंह की खुली पोल
हप्पू सिंह रात को मोहल्ले में मुशायरा रखते हैं। जैसे ही वो अपनी शायरी बोलते हैं, तभी सामने बैठी एक महिला कहती है ये सारी शायरी मेरे शोहर की लिखी हुई हैं। इस बात को सुनकर सभी लोग हप्पू को गुस्साई नजर से देखने लगते हैं। अब आगे शो में क्या होने वाला है, इसके लिए तो आपको हप्पू की उलटन पलटन का पूरा एपिसोड देखना होगा।
