Overview: गैर-कानूनी जमीन पर बना है हप्पू सिंह का घर, क्या हो जाएंगे परिवार के साथ बेघर?
Happu Ki Ultan Paltan Update: हप्पू की उलटन पलटन एंड टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो में आए दिन एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। इन दिनों शो में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं, अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में हप्पू और उनके परिवार की दुनिया ही उलटने वाली है।
Happu Ki Ultan Paltan New Episode: हप्पू की उलटन पलटन एंड टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो में आए दिन एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। इन दिनों शो में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं, अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में हप्पू और उनके परिवार की दुनिया ही उलटने वाली है।
मेकर्स ने शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि हप्पू सिंह का घर गैर-कानूनी जमीन पर बना है। इसको लेकर बुरी तरह से बवाल होने वाला है। वहीं, अम्मा जी को भी सपना आता है कि उनका घर टूटने वाला है। इसकी वजह से वो काफी परेशान नजर आ रही हैं। आइए जानें आगे के एपिसोड में क्या होने वाला है।
अम्मा जी की उड़ी नींद
प्रोमो में अम्मा जी चाय पीते हुए काफी परेशान नजर आ रही थीं। तभी हप्पू वहां आते हैं और कहते हैं, “अम्मा गुड मार्निंग।” इस पर अम्मा जी कहती हैं, “घुइंया की गुड मार्निंग।” इस पर हप्पू उनसे पूछते हैं कि वो ऐसी बाते क्यों कर रही हैं, तो अम्मा बताती हैं, “अरे हप्पू रात को हमने बहुत बुरा सपना देखा। हमने देखा ये हमारा घर टूट रहा है। हमारी तो रूह कांप गई। हम तो सही से सो भी ना पाए।”
राजेश की इस गलती से घर पर आई आंच
शो के एक दूसरे प्रोमो में राजेश बाजार में अपनी बहन से बातें कर रही होती हैं। राजेश अपनी बहन से कहती हैं, “वो जो हमारा घर है ना, वो गैर कानूनी जमीन पर बना है।” वहीं, बाजार में मौजूद एक आदमी उनकी सारी बातें सुन लेता है और मौके का फायदा उठाकर उनके घर से जमीन के पेपर भी चुरा लेता है। इसके बाद वो आदमी उन्हें घर खाली करने की धमकियां देने लगता है। राजेश की एक गलती उनके पूरे परिवार पर भारी पड़ने वाली है।
गैर कानूनी है घर
अम्मा जी हप्पू सिंह को बताती हैं कि उनके पिता की आत्मा ने उन्हें बताया कि उनका घर गैर-कानून है। अम्मा जी कहती हैं, “ये घर गैर कानूनी है, इसलिए तेरे पिताजी ने घर के कागज फोटो फ्रेम के पीछे छुपा दिए थे।” वहीं, एक बेहरुपिया हप्पू सिंह को धमकाने की कोशिश करता है और थाने में सभी के आगे उन्हें 15 दिन में घर खाली करने का नोटिस देता है। उसकी धमकी सुनकर हप्पू सिंह घर के कागज ही फाड़ देते हैं।
हप्पू की उलटन पटलन में अब कौन सी नई परेशानी आने वाली है, ये जानने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप ये शो एंड टीवी और जी 5 पर देख सकते हैं।
