हप्पू के दोस्त बेनी ने किया मर्डर! क्या दारोगा जी देंगे मुसीबत में साथ, अब होगा दोस्ती की अग्नि परीक्षा: Happu Ki Ultan Paltan New Episode
Happu friend Beni commits murder will Inspector Ji support him in trouble now friendship will be tested happu ki ultan paltan

Overview: हप्पू के दोस्त बेनी ने किया मर्डर! क्या दारोगा जी देंगे मुसीबत में साथ

Happu Ki Ultan Paltan Update: इन दिनों एंड टीवी का पॉपुलर शो 'Happu Ki Ultan Paltan' खूब सुर्खियों में है। इस कॉमेडी ड्रामा शो को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। शो में आए दिन कुछ ना कुछ उठा पटक होती ही रहती है। हप्पू की पूरी फैमिली मिलकर दर्शकों को हंसाने का काम कर रही है। हप्पू की उलटन पलटन शो का हर एपिसोड अपने साथ कुछ नया और चटपटा लेकर आता है। हाल ही में मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया है।

Happu Ki Ultan Paltan Update: इन दिनों एंड टीवी का पॉपुलर शो ‘Happu Ki Ultan Paltan’ खूब सुर्खियों में है। इस कॉमेडी ड्रामा शो को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। शो में आए दिन कुछ ना कुछ उठा पटक होती ही रहती है। हप्पू की पूरी फैमिली मिलकर दर्शकों को हंसाने का काम कर रही है। हप्पू की उलटन पलटन शो का हर एपिसोड अपने साथ कुछ नया और चटपटा लेकर आता है। हाल ही में मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया है।

लेटेस्ट एपिसोड में हप्पू सिंह के दोस्त एक बड़ी मुसीबत में पड़ने वाले हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये है कि क्या दारोगा जी अपने दोस्त की इस मुसीबत की घड़ी में मदद करेंगे? क्या सचमुच बेनी प्रसाद ने किसी का कत्ल कर दिया? आइए जानें इस आर्टिकल में…

Also read: तिवारी जी की लकी शर्ट पर अंगूरी भाभी ने बनाया दिल, करने निकले हैं ये जरूरी काम, क्या विभूति लगाएंगे नजर?: Bhabi Ji Ghar Par Hai Update

बेनी ने किया मर्डर

हालिया एपिसोड के प्रोमो में बेनी प्रसाद अपने दोस्त हप्पू सिंह को कॉल करते हैं और कहते हैं, “सुनो ना सुनो हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंसे हैं।” इस पर दारोगा जी कहते हैं कोई नई बात बता। इस पर बेनी बोले, “अरे यार हमसे मर्डर हो गया है।” हप्पू कहते हैं लगता है मैंने कुछ गलत सुन लिया है। दोबारा बोलो क्या कहा तुमने। इस पर बेनी कहते हैं, “मर्डर हुआ है हमसे। जल्दी से आ जाओ और हमें बचा लो।” 

दोस्ती का हुआ टेस्ट

इसी शो के दूसरे प्रोमो में हप्पू और बेनी की दोस्ती को लेकर राजेश बात करती नजर आती हैं और कहती हैं, “भगवान करे बेनी भी ना ऐसे ही तुम्हारी दोस्ती के पैमाने पर खरे उतरे।” अगले सीन में बेनी और हप्पू साथ में बैठे नजर आए। इस दौरान हप्पू उनसे कहते हैं, “रज्जो बेहोश हो गई है इसका कुछ तो कारण होगा।” हप्पू राजेश से कहते हैं, “जब भी मैं तुम्हारे बारे में बेनी से बात करता हूं वो टॉपिक ही बदल देता है।”

राजेश ने किया बीमारी का नाटक

बेनी प्रसाद की दोस्ती को परखने के लिए राजेश और हप्पू मिलकर रज्जो को एक बड़ी बीमारी होने का नाटक करते हैं, लेकिन बेनी सब कुछ छुपकर सुन रहा होता है। ऐसे में उस पर इन सभी झूठी बातों का कोई असर नहीं होता। दारोगा जी राजेश और डॉक्टर साहब से फेक बीमीरी की रिपोर्ट बनाने कहते हैं और बेनी से कहते हैं, “रज्जो के दिल में छेद है।”

बेनी पर नहीं पड़ा बीमारी का असर

बेनी को रज्जो की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद भी वो किसी तरह का रिएक्शन नहीं देते। इस पर रज्जो कहती है, “बेनी पर तो इसका कोई असर ही नहीं पड़ा।” तभी कहानी में एक बड़ा ट्वीस्ट आया। डॉक्टर साहब ने रज्जो को बताया कि उनके दिल में सच में छेद है। इस पर सभी हैरान रह जाते हैं। अब ये देखने वाली बात है कि क्या सचमुच रज्जो को दिल की बीमारी है? क्या बेनी को इस सच्चाई से अब फर्क पड़ेगा?

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...