तिवारी जी की लकी शर्ट पर अंगूरी भाभी ने बनाया दिल, करने निकले हैं ये जरूरी काम, क्या विभूति लगाएंगे नजर?: Bhabi Ji Ghar Par Hai Update
Bhabi Ji Ghar Par Hai Update

Overview: तिवारी जी की लकी शर्ट पर अंगूरी भाभी ने बनाया दिल, करने निकले हैं ये जरूरी काम

Bhabi Ji Ghar Par Hai Update Upcoming Episode: 'भाबीजी घर पर हैं!' शो इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो काफी लंबे समय से टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो रहा है। इसे आज भी फैंस का उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना शुरू के दिनों में मिल रहा था। शो की स्टारकास्ट अब तक काफी बदल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी इसकी टीआरपी कहीं से भी कम नहीं हुई है। शो में विभूति और तिवारी जी की नोकझोक तो चलती ही रहती है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai Update: ‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो काफी लंबे समय से टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो रहा है। इसे आज भी फैंस का उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना शुरू के दिनों में मिल रहा था। शो की स्टारकास्ट अब तक काफी बदल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी इसकी टीआरपी कहीं से भी कम नहीं हुई है। शो में विभूति और तिवारी जी की नोकझोक तो चलती ही रहती है।

मेकर्स ने भाबीजी घर पर हैं! के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो लॉन्च कर दिया है। इस प्रोमों में आगे वाले धमाके का अहसास करवाया गया है। आगे आने वाला एपिसोड तिवारी जी की शर्ट पर बेस्ट होगा। पूरी कहानी उनकी इस लकी शर्ट के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। ऐसे में विभूति जी अपनी भड़ास निकालने के लिए उनकी शर्ट के साथ क्या करने वाले हैं? आइए जानें इस आर्टिकल में…

Also read: क्या राजेश की जिंदगी में आया नया मर्द? Happu Singh का छलका दर्द, देखें क्या होगा अब दरोगा जी का अगला कदम: Happu Ki Ultan Paltan Update

तिवारी जी की लकी शर्ट!

प्रोमो में तिवारी जी अपनी लकी शर्ट के बारे में विभूति के आगे जिक्र करते नजर आ रहे हैं। तिवारी जी विभूति से कहते हैं, “लकी शर्ट है ये, रामबाण। ये सीधा जाकर हमारी बंद किस्मत के तालों को खोलेगी।” इस पर विभूति कहते हैं, “किस सदी में जी रहे हैं आप, लकी शर्ट? आप जैसे लोगों की ही वजह से हिंदुस्तान में आज इतना अंधविश्वास है और ये क्या लगा रहा है आपने शर्ट पर चेपी जैसा।”

विभूति की बात सुनकर तिवारी जी गुस्से से झल्लाते हुए बोले, “चेपी मत बोलना, ये हमारी प्यारी अंगूरी ने लगाया है।” विभूति तुंरत अपनी बात से पलते हुए शर्ट की तारीफें करते हुए बोले, “अरे वाह क्या टांका है। इस पूरी शर्ट पर बस यही एक हाइलाइट हो रहा है। बाकी तो ऐसा लग रहा है ये शर्ट आपका सब कुछ छीनकर आपको रास्ते पर ला देगी।”

क्या विभूति की लगेगी नजर

विभूति तुरंत अंगूरी भाभी के पास तिवारी जी की शर्ट के बारे में पूछने आ जाते हैं। अंगूरी उन्हें बताती है कि आज तिवारी जी को बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने वाला है। उसी के लिए वो अपनी लकी शर्ट पहनकर निकले हैं। अंगूरी कहती है, “लेकिन हम आपको इस बारे में बातएंगे नहीं क्योंकि नजर लग जाती है।”

विभूति कहते हैं, “क्या आपको लगता है कि लड्डू के भइया को ये डील मिलेगी।” भाभी जी कहती हैं जरूर मिलेगी क्योंकि आज उन्होंने अपनी लकी शर्ट पहनी है।

कहां देखें शो

अगर आप भी भाबीजी घर पर हैं! के फैन हैं, तो आप इस शो को एंड टीवी या जी5 पर देख सकते हैं। यहां आप इससे जुड़े डेली अपडेट्स भी देख सकते हैं। शो से जुड़े अपडेट्स के लिए आप हमें भी फॉलो कर सकते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...