Overview: क्या राजेश की जिंदगी में आया नया मर्द? Happu Singh का छलका दर्द
Happu Ki Ultan Paltan New Update: And TV का सबसे चर्चित शो Happu Ki Ultan Paltan इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस कॉमेडी शो को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। टीवी का ये मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी आए दिन अपने हर एपिसोड के साथ कुछ नया लेकर आता है। शो के लेटेस्ट प्रोमों में पूरा परिवार और थाने के लोग भी दरोगा हप्पू को सामने होते हुए भी ना देख पाने का नाटक कर रहे हैं। ये नाटक अब तक जारी है। इस नाटक ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।
Happu Ki Ultan Paltan Update: And TV का सबसे चर्चित शो Happu Ki Ultan Paltan इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस कॉमेडी शो को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। टीवी का ये मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी आए दिन अपने हर एपिसोड के साथ कुछ नया लेकर आता है। शो के लेटेस्ट प्रोमों में पूरा परिवार और थाने के लोग भी दरोगा हप्पू को सामने होते हुए भी ना देख पाने का नाटक कर रहे हैं। ये नाटक अब तक जारी है। इस नाटक ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें हप्पू की पत्नी राजेश सब कुछ भूलकर एक दूसरे मर्द के साथ नजदीकियां बढ़ाती नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर हप्पू इस नजारे को देखकर बौखलाए नजर आए। क्या सचमुच राजेश की जिंदगी में आया है कोई नया मर्द, क्या हप्पू सह पाएंगे ये दर्द? जानिए हमारे इस आर्टिकल में शो से जुड़ा नया अपडेट…
अकेली हुईं राजेश
जब से घरवालों ने मिलकर हप्पू सिंह को इग्नोर करना शुरू किया है, हर कोई राजेश को सहारा देने की कोशिश कर रहा है। अब शो में नया मोड़ ये है कि एक आदमी राजेश से कहता है, “राजेश एक बात बोलूं अकेले लाइफ काटना बहुत मुश्किल है।”
इस पर दारोगा जी की थानेदार बेटी कहती है, “मैं तो कब से कह रही हूं मम्मी बापू चला गया है, लाइफ में आगे बढ़। आगे बढ़ बहुत लंबी जिंदगी है।” इस दौरान अम्मा जी भी सभी की हां में हां मिलाती नजर आई।
राजेश हुई अनजान मर्द के लिए रज्जो
इसी एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि रात को हप्पू सिंह बेड पर बैठे राजेश को देख रहे होते हैं और उनकी पत्नी तब भी उन्हें अनदेखा करते हुए किसी और से फोन पर बात करती हैं। राजेश को फोन पर दूसरा आदमी कहता है, “हां राजेश।” इस पर राजेश कहती है, “राजेश नहीं रज्जो बोलो रज्जो…।”
दुख में डूबे दारोगा साहब
राजेश को ऐसे किसी गैर मर्द के साथ बाते करता देख दारोगा जी के आंसू निकल आते हैं और वो कहते हैं, “तुम्हें कोई और हमारे अलावा रज्जो नहीं बोल सकता।” तभी फोन पर दूसरा आदमी राजेश से कहता है, “ये जो तुम्हारा पति है ना हप्पू…एक नंबर का गधा है। अरे वो तुम्हें छोड़कर चला गया।”
इस पर राजेश कहती हैं, “अरे किसका नाम ले लिया तुमने…सारा मूड ही खराब कर दिया।” अब ये देखने वाली बात है कि घर वाले कब तक हप्पू सिंह को इग्नोर करेंगे और क्या सच में राजेश की जिंदगी में कोई और जगह बना लेगा। अब इस पर क्या करेंगे हप्पू सिंह?
