Happu Ki Ultan Paltan
Happu Ki Ultan Paltan

Overview: अम्मा और राजेश के रिश्ते में आई दरार, क्या सास को खाने में देगी जहर?

Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन आए दिन अपने साथ एक नया धमाका लेकर आता है। शो में हप्पू का परिवार और उनका मोहल्ला रोज कुछ नया लेकर अपने फैंस को हंसाने आता है। शो में हंसी का फुल डोज जरूर मिलता है। इन दिनों हप्पू का परिवार एक बाबा जी की दवा के कारण परेशानियों से घिरा हुआ है।

Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन आए दिन अपने साथ एक नया धमाका लेकर आता है। शो में हप्पू का परिवार और उनका मोहल्ला रोज कुछ नया लेकर अपने फैंस को हंसाने आता है। शो में हंसी का फुल डोज जरूर मिलता है। इन दिनों हप्पू का परिवार एक बाबा जी की दवा के कारण परेशानियों से घिरा हुआ है।

हप्पू अपने परिवार से परेशान हो चुके हैं और उन्हें ठीक करने के लिए बाबा जी से फिर एक नई दवा लेकर आए हैं, लेकिन क्या बाबा जी की इस दवा का असर परिवार पर होगा? मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें पूरा परिवार एक-दूसरे का जानी दुश्मन बना हुआ नजर आ रहा है। आइए देखें, हप्पू की उलटन पलटन में क्या नया होने वाला है। 

हप्पू का परिवार मना रहा है नए साल का जश्न

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि हप्पू का पूरा परिवार नए साल की थीम पार्टी कर रहा है। सभी ने भूतिया थीम वाले लुक के साथ पार्टी का आयोजन किया। सभी लोग अजीब हरकते करते हुए लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले अम्मा जी और राजेश के बीच जमकर बहस होती है। अम्मा जी कहती हैं, “नाशपीटी खाना कब लगेगा, आज क्या भूखा मारेगी?” इस पर राजेश कहती हैं, “ना जहर देकर मारूंगी। जो कसर अधूरी रह गई है। आज वो पूरी करूंगी। तुम्हारे लिए मैंने बहुत बढिया पकौड़े बनाए हैं। खा लो।”

पलटन ने दी मास्टर जी को धमकी

वहीं, एक दूसरे वीडियो क्लिप में हप्पू के बच्चे अपने मास्टर जी से बदतमीजी करते नजर आते हैं। इस पर मास्टर जी उन सभी को स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं। मास्टर जी की बात सुनकर हप्पू के बच्चे उन्हें घेरकर डराने की कोशिश करते हैं। मास्टर सी चिल्लाकर भागते हैं और कहते हैं, “ये लौंडे हमारा खून पीना चाहते हैं।” इस पर हप्पू कहते हैं, “मास्टर को छोड़ दो। पाप लगेगा।”

फिर से बाबा के पास पहुंचे हप्पू

हप्पू सिंह अपने परिवार की हालत देखकर फिर से बाबा जी के पास पहुंच जाते हैं और अपने परिवार के हालात के बारे में बताते हैं। इस पर बाबा उन्हें एक दूसरी दवा देते हैं और पूरे परिवार को खिलाने कहते हैं। हप्पू कहते हैं कि पूरा परिवार न्यू ईयर की पार्टी में इकट्ठा होने वाला है। उसी समय सभी को ये दवा देनी होगी।

बेकार हुई बाबा की दवा

हप्पू सिंह नए साल की पार्टी के केक में दवा मिलाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन जैसे ही दारोगा जी केक में दवा मिलाने जाते हैं, शीशी गिरकर टूट जाती है। वहीं, दूसरी तरफ पूरे घर में लड़ाई शुरू हो जाती है। पूरे घर में ढेर सारे धमाके होने वाले हैं। इसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...