Happu Ki Ultan Paltan
Happu Ki Ultan Paltan

Overview: क्या बाबा की दवा से हो पाएगा हप्पू का प्रमोशन? घर की हर समस्या होगी दूर

Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। हप्पू की पलटन अपने मस्ती भरे अंदाज से कभी भी ऑडियंस को हंसाने में पीछे नहीं रहती। शो में रोज एक नया तड़का देखने को जरूर मिलता है। हाल ही में शो के मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।

Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का फेमस शो हप्पू की उलटन पलटन फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। हप्पू की पलटन अपने मस्ती भरे अंदाज से कभी भी ऑडियंस को हंसाने में पीछे नहीं रहती। शो में रोज एक नया तड़का देखने को जरूर मिलता है। हाल ही में शो के मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।

प्रोमो में आने वाले एपिसोड की लीड्स हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि हप्पू और राजेश अपने प्यार भरे लम्हों को याद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हप्पू सिंह अपने प्रमोशन के लिए एक बाबा जी के पास जाते हैं। आइए देखें क्या सच में बाबा करा पाएंगे हप्पू का प्रमोशन…

प्रमोशनल के दिलाएगी बाबा की दवा

लेटेस्ट प्रोमो के एक क्लिप में दिखाया गया है कि हप्पू सिंह अपने प्रमोशन को लेकर परेशान हैं। तभी वो एक बाबा के साथ अपनी परेशानी लेकर जाते हैं। हप्पू बाबा से कहते हैं, “बाबा जी प्रमोशनल नहीं हो रहा है हमारा। बच्चों का भी पढ़ने में बिल्कुल ध्यान नहीं है। एक हमारी डुकरिया है, उनका जो भी टेस्ट कराओ सभी खराब आते हैं। इसके लिए कोई उपाय बता दो।” हप्पू की सारी बातें सुनकर बाबा उन्हें एक काढ़ा देते हैं और कहते हैं इसे पीते ही कुछ ही देर में असर शुरू हो जाएगा। 

कमिश्नर बने हप्पू सिंह

बाबा की दी दवा खाते ही कुछ ही देर में हप्पू सिंह के कमिश्नर उनके पास आते हैं और कहते हैं, “छोटी सी बात पर मेरा डिमोशन कर दिया। आज से मेरी जगह तुम कमिश्नर हो।” हप्पू सिंह बिना किसी मेहनत के बैठे-बैठे ही कमिश्नर बन जाते हैं और उनका प्रमोशन हो जाता है। 

घर की हर समस्या हुई दूर

प्रोमो में दिखाया गया है कि बाबा जी की दी दवाई खाने के बाद से ही हप्पू की जिंदगी की सभी परेशानियां दूर होने लगती हैं। जैसी ही वो घर आते हैं, डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि उनकी अम्मा की सारी हेल्थ प्रॉबलम्स दूर हो चुकी हैं और उनकी उम्र 15 साल कम हो गई हैं। वहीं, उनके बच्चे भी उनके पास आकर बताते हैं कि हम सभी अच्छे नंबर से पास हो गए हैं। ये सब बातें सुनकर सभी लोग बहुत खुश होते हैं। 

राजेश के लिए बनाया हप्पू ने शेर

एपिसोड के एक दूसरे प्रोमो क्लिप में हप्पू सिंह राजेश के लिए शायरी और शेर सुनाते नजर आ रहे हैं। इस पर राजेश बहुत ही खुश होती हैं। दोनों रोमांस करते नजर आते हैं। इसी के साथ आने वाले शो में बहुत कुछ होने वाला है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...