Summary: 38वें जन्मदिन पर दानिश पंडोर ने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन किया
दानिश पंडोर की फिल्म ‘धुरंधर’ दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है, जिसमें उन्होंने उजैर बलूच का दमदार किरदार निभाया है। इस सफलता के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है। खबरें हैं कि वे जानी-मानी एक्ट्रेस अहाना कुमरा को डेट कर रहे हैं। हाल ही में अपने 38वें जन्मदिन पर दानिश ने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन किया, जिसमें अहाना ने उन्हें इमोशनल नोट के साथ शुभकामनाएं दी।
Danish Pandor and Ahana Kumra Dating: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और रणवीर सिंह व अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। सिर्फ यही नहीं, फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं दानिश पंडोर, जिन्होंने फिल्म में रहमान डकैत के चचेरे भाई उजैर बलूच का किरदार निभाया है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है लेकिन दानिश पंडोर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। खबरें हैं कि दानिश पंडोर जानी-मानी एक्ट्रेस अहाना कुमरा को डेट कर रहे हैं। अहाना ने कई मशहूर फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है।
दानिश पंडोर और अहाना कुमरा की डेटिंग की खबरें
दरअसल, सोमवार, 22 दिसंबर को दानिश पंडोर ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्हें परिवार, दोस्तों, इंडस्ट्री के सहकर्मियों और उन नए फैंस से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, जो फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद उनकी दमदार एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। इन तमाम बधाइयों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा पॉपुलर एक्ट्रेस अहाना कुमरा का मैसेज। अहाना ने दानिश के लिए “प्यार, सफलता और खुशी” की कामना की, लेकिन फैंस का ध्यान सिर्फ उनके शब्दों पर ही नहीं गया। उनके साथ शेयर की गई प्यारी और क्यूट तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया और यहीं से दोनों के बीच डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गईं।
अहाना ने दानिश के लिए लिखा इमोशनल नोट
जिस दिन ‘धुरंधर’ रिलीज़ हुई थी, उसी दिन अहाना कुमरा ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने दानिश की मेहनत और लगन की खूब तारीफ की और कहा कि हर सीन में उन्हें दानिश को देखना सबसे खास अनुभव था। अहाना ने उन्हें एक उभरता हुआ सितारा बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हालांकि, दानिश और अहाना ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। दोनों पहले टीवी सीरीज़ ‘एजेंट राघव – क्राइम ब्रांच’ में साथ काम कर चुके हैं।
धुरंधर में शानदार प्रदर्शन के लिए दानिश को मिली तारीफ
रणवीर सिंह के हमज़ा अली मज़ारी और अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के शानदार परफॉर्मेंस के अलावा, धुरंधर में दानिश पंडोर ने भी सबका ध्यान खींचा है। आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर स्पाई थ्रिलर में रहमान के कज़िन और हमज़ा के भरोसेमंद साथी उजैर बलूच के पावर-पैक्ड किरदार के लिए एक्टर को खूब तारीफ मिल रही है।जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह अहम रोल कैसे मिला, तो उन्होंने कहा ‘धुरंधर की सफलता ने सब कुछ बदल दिया है। इसलिए यह एक खास जन्मदिन है। मेरे लिए, अपने परिवार के साथ दिन बिताना सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है और मैं बिल्कुल वैसा ही कर रहा हूं। दानिश इससे पहले इस साल की शुरुआत में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ में भी नजर आए थे।
अहाना ने फिल्मों-वेब सीरीज़ में बनाई पहचान
अहाना कुमरा एक मशहूर भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो फिल्मों, वेब सीरीज़ और टीवी शोज़ में अपने अच्छे अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और बाद में फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाई। ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘इंडिया लॉकडाउन’ जैसी फिल्मों और ‘इनसाइड एज’, ‘कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ में नजर आईं। अहाना कुमरा ने आखिरकार रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीज़न से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की, जो सितंबर-अक्टूबर 2025 में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था। वह अगली बार बच्चों की फिल्म ‘पुतुल’ में नज़र आएंगी, जिसमें पूरब कोहली और रजत कपूर भी हैं।
