Summary: Rise & Fall में आमने-सामने होंगे आहाना कुमरा और अर्जुन बिजलानी

Amazon MX Player का नया रियलिटी शो Rise & Fall 6 सितंबर 2025 से दर्शकों के बीच आने वाला है। शो में 16 सेलिब्रिटी दो अलग-अलग दुनियाओं में बंटेंगे। अभिनेत्री आहाना एस. कुमरा और अभिनेता अर्जुन बिजलानी के बीच प्रोमो में दिखी टक्कर ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है।

Rise and Fall Show India: रियलिटी शो की दुनिया में एक और धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। Amazon MX Player पर जल्द ही लॉन्च होने वाला शो Rise & Fall अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और स्टार स्टडेड लाइन अप की वजह से चर्चा में है। अभी तक एक्टर अर्जुन बिजलानी इसमें थे और अब एक्ट्रेस आहाना एस. कुमरा की एंट्री ने इस शो को और भी खास बना दिया है। अपनी बेबाक और दमदार अदाकारी के लिए फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जानी जाने वाली आहाना अब रियलिटी टीवी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें आहाना और अर्जुन बिजलानी के बीच वर्बल शोडाउन दिखाया गया है, जिसमें मजाकिया तंज, चटपटे डायलॉग्स और पावरफुल वॉर्निंग्स की झलक मिलती है। यही झलक दर्शकों को इशारा देती है कि यह सीजन मुकाबलों, रिश्तों और पावर स्ट्रगल से भरपूर रहने वाला है। अर्जुन जहां टीवी इंडस्ट्री का तजुर्बा लेकर आए हैं, वहीं आहाना इंडी सिनेमा और स्ट्रीमिंग की धार लेकर सामने आ रही हैं। 

इस शो के बारे में बात करते हुए आहाना ने कहा, “मैंने पहले एक रियलिटी शो को होस्ट किया है, लेकिन पहली बार प्रतिभागी बनकर इसमें शामिल होना एक नई यात्रा है। Rise & Fall मेरे लिए बिल्कुल सही मौका है, जहां मुझे कुछ नया करने का मौका मिल रहा है।” उनका मानना है कि यह शो अनप्रेडिक्टेबल है और इसमें हर मोड़ पर कहानी बदल सकती है। अर्जुन बिजलानी से टकराव केवल शुरुआत है, आगे पेंटहाउस और बेसमेंट के बीच की जंग असली खेल दिखाएगी।

Rise & Fall को बानीजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है और इसे सोशल एक्सपेरिमेंट की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें कुल 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होंगे जिन्हें दो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया में बांटा जाएगा। पहले होंगे रुलर्स, जो आलीशान पेंटहाउस में रहेंगे और हर सुख-सुविधा का मजा लेंगे। दूसरे वर्कर्स होंगे, जिन्हें बेसमेंट में साधारण और कठिन परिस्थितियों में सर्वाइव करना होगा। शो का टैगलाइन ही इसकी असली पहचान है – “16 कंटेस्टेंट। दो दुनिया। एक आल्टीमेट पावर स्ट्रगल।” यानी यहां केवल टिके रहना ही नहीं बल्कि सत्ता के खेल में लगातार ऊपर-नीचे होना भी तय है।

शो का सबसे बड़ा आकर्षण है पावर का अचानक बदलना। जो आज पेंटहाउस में शान से बैठा है, वह अगले ही दिन बेसमेंट में पसीना बहा सकता है। वहीं, जो वर्कर संघर्ष कर रहे हैं, वे पल भर में रूलर बन सकते हैं। इस उतार-चढ़ाव से न केवल कंटेस्टेंट की असली पर्सनालिटी सामने आएगी, बल्कि दर्शकों को भी हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

इस शो की एक और खासियत है अशनीर ग्रोवर की एंट्री, जो शार्क टैंक इंडिया के बाद अब पहली बार रियलिटी शो होस्ट करने जा रहे हैं। उनका कहना है, “Rise & Fall भारतीय टेलीविजन के सबसे अनोखे और कैप्टिवेटिंग कॉन्सेप्ट्स में से एक है। यहां पावर का फ्लिप सेकेंड्स में होता है और कोई नहीं जान सकता कि कल कौन ऊपर होगा और कौन नीचे। यही इसका सबसे बड़ा रोमांच है।”

Rise & Fall का प्रीमियर 6 सितंबर 2025 को होगा। यह शो लगातार 42 दिनों तक रोजाना नए एपिसोड्स के साथ आएगा और दर्शक इसे Amazon MX Player पर मुफ्त में देख सकेंगे। यह मोबाइल, कनेक्टेड टीवी, अमेजन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर भी उपलब्ध रहेगा।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...