Overview: अर्जुन बिजलानी की संघर्ष गाथा
टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी ने पिता की मौत के बाद झेली आर्थिक तंगी, मां का सोना बेचना पड़ा और दोस्त ने 35 लाख का धोखा दिया।
Arjun Bijlani Struggle Revealed: इंडियन टेलीविजन की दुनिया में अर्जुन बिजलानी आज एक बड़ा नाम हैं। दमदार एक्टर ने ‘परदेस में मिला कोई’, ‘मिले जब हम तुम’ और ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ जैसे हिट शोज़ ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया। लेकिन उनकी चमकदार सफलता के पीछे दर्द, संघर्ष और त्याग की ऐसी कहानी छिपी है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन ने अपने जीवन के बेहद मुश्किल दौर को याद किया और बताया कि कैसे पिता की मौत के बाद परिवार को गहरी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक बार उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें धोखा दिया था और करीब 35 लाख रुपये लेकर भाग गया था। अर्जुन ने कई चुनौतियों का सामना किया।
पिता की मौत और जिंदगी का बदलता सफर
अर्जुन महज 19 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया। उस समय उनका परिवार दक्षिण मुंबई में एक आरामदायक जीवन जी रहा था, लेकिन अचानक हालात बदल गए। उन्हें अपना घर और कार बेचनी पड़ी और मजबूरी में मां और भाई के साथ मलाड के एक छोटे से 1BHK फ्लैट में रहना पड़ा। यही नहीं, जहां पहले वह ऑडिशन कार से देते थे, वहीं अब मां से 100 रुपये लेकर लोकल ट्रेन से सफर करना उनकी मजबूरी बन गई थी।
मां का सोना बेचकर बना पहला पोर्टफोलियो
संघर्ष की राह आसान नहीं थी। अर्जुन ने बताया कि एक्टिंग करियर की शुरुआत के लिए जब उन्हें अपना पहला पोर्टफोलियो बनवाना था, तब पैसों की भारी कमी थी। उस समय उनकी मां ने अपने सोने के गहने गिरवी रख दिए और बाद में उन्हें बेचना भी पड़ा। अर्जुन के मुताबिक, उनकी मां ने यह त्याग सिर्फ इसलिए किया ताकि वह अपने बेटे का सपना पूरा कर सकें। अर्जुन ने भावुक होकर कहा कि जब उन्होंने कमाना शुरू किया, तो सबसे पहले अपनी मां के लिए नए गहने खरीदे।
उन्होंने अपना पहला पोर्टफोलियो बनाने के लिए, जिसकी कीमत 8000 रुपये थी, मुझे अपनी मां का सोना गिरवी रखना पड़ा। बाद में, मुझे एहसास हुआ कि और पैसों की ज़रूरत है, इसलिए मैंने वह सोना बेच दिया।
दोस्त ने दिया 35 लाख का धोखा
करियर की नींव जमने के बाद भी मुश्किलें थमी नहीं। अर्जुन ने बताया कि एक समय ऐसा आया जब वह अपना घर खरीदने के लिए पैसे बचा रहे थे। लेकिन उनके ही एक दोस्त ने धोखे से 30-35 लाख रुपये ले लिए और गायब हो गया। बाद में पता चला कि उसने यह रकम जुए में गंवा दी। अर्जुन ने माना कि यह उनके जीवन का बड़ा झटका था, क्योंकि उन्होंने वह पैसा कई सालों की मेहनत से इकट्ठा किया था।
अर्जुन की पर्सनल लाइफ और करियर
इन तमाम संघर्षों के बावजूद अर्जुन ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर खुद को साबित किया और अब वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में गिने जाते हैं। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नज़र आए थे और अब नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ में दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे। निजी जिंदगी में अर्जुन, नेहा स्वामी से शादीशुदा हैं और उनका परिवार भी इंडस्ट्री की रोशनी में खूब सुर्खियां बटोरता है।
