Overview: 2025 में रेखा का कालातीत ग्लैमर
2025 में रेखा ने साड़ियों, पारंपरिक गहनों और अपने सिग्नेचर स्टाइल से यह साबित किया कि असली ग्लैमर समय से आगे होता है।
Rekha Timeless Looks 2025: साल 2025 फैशन की दुनिया में तेज़ बदलावों से भरा रहा। हर जगह नए कपड़े, अलग हेयरस्टाइल और सोशल मीडिया पर छाने वाले लुक्स दिखाई दिए। लेकिन इसी दौर में जब रेखा सामने आईं, तो सबकी नज़रें अपने आप उन्हीं पर टिक गईं। उनका अंदाज़ न तो ज़ोर से बोलता है और न ही ध्यान खींचने की कोशिश करता है, फिर भी हर बार उनका लुक चर्चा में आ जाता है। रेशमी साड़ियां, पारंपरिक गहने, छोटी छोटी सजी पोटलियांं, बालों में गजरा और शांत आत्मविश्वास ये सभी चीजें लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। रेखा ने 2025 में फिर दिखा दिया कि स्टाइल दिखाने के लिए ज़्यादा बदलाव ज़रूरी नहीं होते।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में रेखा का शाही जलवा
फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 में रेखा क्रीम और गोल्ड रंग की टिशू साड़ी में नजर आईं। रेड कार्पेट की रोशनी में उनकी साड़ी हल्के से चमक रही थी, जो बिना ज्यादा दिखावे के बेहद आकर्षक लग रही थी। साड़ी की प्लीट्स पूरी तरह सलीके से बनी थीं और पल्लू खुला हुआ था। उनकी लंबी चोटी में खूबसूरत परांदा, हाथों में गोल्डन बैंगल और बड़े झुमके उनके लुक को पूरा कर रहे थे। उनका यह लुक किसी पुरानी क्लासिक फिल्म के सीन जैसा लग रहा था, जिसे दर्शक बार-बार देखना चाहें।
रेखा के क्रिसमस लुक में भारतीय रंगों की चमक
क्रिसमस के मौके पर जब ज़्यादातर सेलेब्रिटीज़ वेस्टर्न कपड़ों में दिखे, रेखा ने भारतीय पहनावे को चुना और सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने गहरे लाल रंग का मखमली ट्यूनिक और चमकीले लाल रंग की सैटिन साड़ी पहनी। मखमल और सैटिन का यह मेल सर्दियों की शाम के लिए बिल्कुल सही बैठता है। भारी सोने के गहने, मैचिंग पोटली और लाल लिपस्टिक ने इस लुक को और मजबूत बना दिया। यह साफ नजर आया कि भारतीय रंग किसी भी इंटरनेशनल मौके पर उतने ही असरदार हो सकते हैं।
दिवाली पार्टी में रेखा का शाही सुनहरा अंदाज
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रेखा सुनहरी कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और सिल्वर कलर का फुल स्वीव्स ब्लाउज उनके पूरे लुक को और खास बना रहा था। साड़ी की बनावट और पहनने का तरीका पूरी तरह पारंपरिक था, जो भारतीय संस्कृति की गहराई दिखा रहा था। मांग टीका, शीशपट्टी, भारी हार और चूड़ियों ने उनके चेहरे को खूबसूरती से उभार दिया। यह लुक दिवाली की रौशनी भारतीय परंपरा और शाही अंदाज़ का बेहतरीन मेल था।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल स्टाइल
2025 में जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेखा का लुक अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बना। आइवरी और गोल्ड रंग की सिल्क साड़ी में उनकी मौजूदगी बेहद शांत लेकिन प्रभावशाली थी। साड़ी पर किया गया हल्का काम उसे और निखार रहा था। उन्होंने इसे डायमंड-पोल्की ईयररिंग्स, कढ़ाई वाली पोटली और अपने सिग्नेचर लाल लिपस्टिक व सिंदूर के साथ पूरा किया।
रेखा की काली साड़ी में शाही झलक
रेखा ने मनीष मल्होत्रा की पहली फीचर फिल्म प्रीमियर पर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने क्लासिक काली साड़ी पहनकर अपनी अदाओं का जलवा दिखाया, लेकिन इसे मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए लंबी काली जैकेट भी पहनी। साड़ी पर गोल्ड और सिल्वर पोल्का डॉट्स ने उनके लुक को ग्लैमरस और अलग बना दिया। बॉडीसींगिंग फिट और सही जगह पर बिछी डॉट्स ने स्टाइल को और मजबूत किया। मैचिंग पोटली बैग और हल्की सुनहरी ज्वेलरी ने लुक को परफेक्ट बनाया।
